Begin typing your search...

'हमने सब कुछ खो दिया', जम्मू कश्मीर में गिराई गई कश्मीरी पंडितों की दुकानें, BJP-PDP ने उठाए सवाल

महबूबा मुफ्ती ने एक वीडियो शेयर किया है. इसे वीडियो में एक बुजुर्ग व्यक्ति रोते हुए कह रहा है कि हम कहां जाएंगे? हमने सब कुछ खो दिया है. वहीं, दूसरा बुजुर्ग कहते दिख रहा है कि मुझे लगता है कि मेरा दिल रुक जाएगा और मैं गिर जाऊंगा. उन्होंने हमारे साथ क्या किया है?

हमने सब कुछ खो दिया, जम्मू कश्मीर में गिराई गई कश्मीरी पंडितों की दुकानें, BJP-PDP ने उठाए सवाल
X
नवनीत कुमार
Edited By: नवनीत कुमार

Updated on: 22 Nov 2024 3:16 PM IST

जम्मू एवं कश्मीर में जम्मू विकास प्राधिकरण (जेडीए) ने कश्मीरी पंडित प्रवासियों द्वारा बनाई गई लगभग एक दर्जन दुकानों को ध्वस्त कर दिया है. उन्हें लगभग 30 साल पहले तत्कालीन जम्मू एवं कश्मीर सरकार द्वारा बसाया गया था. इसके बाद बड़ा विवाद खड़ा हो गया है.

दुकान मालिकों ने आरोप लगाया कि तोड़फोड़ करने से पहले उन्हें कोई सूचना नहीं दी गई. हालांकि जम्मू विकास प्राधिकरण ने इस दावे का खंडन किया है.

नई दुकानों के निर्माण की मांग

जेडीए के इस कदम से भाजपा और पीडीपी सहित कई राजनीतिक दलों के साथ-साथ कश्मीरी पंडित संगठनों ने विरोध प्रदर्शन किया. उन्होंने इस कदम की निंदा की और समुदाय के प्रभावित सदस्यों के लिए नई दुकानों के निर्माण की मांग की. राजनीतिक दलों ने कहा कि लगभग तीन दशक पहले कश्मीरी पंडितों को घर छोड़ने के लिए मजबूर किया गया था. अब फिर से जेडीए वही काम कर रही है.

बीजेपी प्रवक्ता ने प्रभावितों से की मुलाकात

बीजेपी प्रवक्ता जीएल रैना ने घटनास्थल का दौरा किया और प्रभावित परिवारों से मुलाकात की. इस तोड़फोड़ को सीएम उमर अब्दुल्ला के नेतृत्व वाली एनसी-कांग्रेस सरकार की वापसी के तुरंत बाद की गई बदले की कार्रवाई है. उन्होंने कहा कि जेडीए को इन परिवारों को वैकल्पिक व्यवस्था उपलब्ध करानी चाहिए थी. सरकार को इस असहाय समुदाय को निशाना बनाना बंद करना चाहिए.

महबूबा मुफ्ती ने की आलोचना

जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी नेता महबूबा मुफ्ती ने सोशल मीडिया एक्स पर तोड़फोड़ की आलोचना करते हुए कहा कि आदिवासी समुदाय की संपत्तियों को ध्वस्त करने की जो शुरुआत हुई थी, वह अब कश्मीरी पंडितों तक फैल गई है. मुफ्ती ने उमर अब्दुल्ला सरकार से इस मामले में हस्तक्षेप करने का आग्रह किया है.

महबूबा मुफ्ती ने एक वीडियो शेयर किया है. इसे वीडियो में एक बुजुर्ग व्यक्ति रोते हुए कह रहा है कि हम कहां जाएंगे? हमने सब कुछ खो दिया है. वहीं, दूसरा बुजुर्ग कहते दिख रहा है कि मुझे लगता है कि मेरा दिल रुक जाएगा और मैं गिर जाऊंगा. उन्होंने हमारे साथ क्या किया है?

India News
अगला लेख