Begin typing your search...

क्‍या राहुल गांधी की तरह वायनाड से रिकॉर्ड जीत दर्ज कर पाएंगी प्रियंका गांधी?

Wayanad bypoll: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने वायनाड लोकसभा उपचुनाव के लिए अपना नामांकन दाखिल किया. इस दौरान उनके साथ कांग्रेस नेता सोनिया गांधी, लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी, सांसद, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, उनके पति रॉबर्ट वाड्रा मौजूद थे.

क्‍या राहुल गांधी की तरह वायनाड से रिकॉर्ड जीत दर्ज कर पाएंगी प्रियंका गांधी?
X
Wayanad bypoll
सचिन सिंह
Edited By: सचिन सिंह

Updated on: 24 Oct 2024 12:14 PM IST

Wayanad bypoll: केरल की वायनाड लोकसभा सीट एक बार फिर चर्चा में है. राहुल गांधी के इस्‍तीफे की वजह से यहां उपचुनाव होने जा रहा है और प्रियंका गांधी वाड्रा यहां से कांग्रेस उम्‍मीदवार के रूप में नामांकन दाखिल कर चुकी हैं. लेकिन जिस तरह राहुल गांधी ने यहां से रिकॉर्ड मतों से जीत हासिल की थी, क्‍या प्रियंका गांधी भी वैसी ही बड़ी जीत दर्ज करने में कामयाब होंगी? यह सवाल सभी के मन में जरूर उठ रहा होगा. सवाल उठना लाजमी भी है क्‍योंकि प्रियंका के सामने सीपीआई ने जहां राज्‍य के कद्दावर नेता को चुनाव मैदान में उतारा है तो वहीं बीजेपी ने भी चर्चित चेहरे को टिकट दिया है. इससे इतना तो तय है कि यह मुकाबला एकतरफा तो नहीं होने जा रहा.

प्रियंका गांधी का मुकाबला भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (CPI) के सत्यन मोकेरी और भारतीय जनता पार्टी (BJP) की नव्या हरिदास से है. मोकेरी केरल के राजनीति के धुरंधर माने जाते हैं, तो नव्या पेशे से इंजीनियर हैं. उन्हें 'एक्सीडेंटल पॉलिटिशियन' कहा गया है. राजनीतिक एक्सपर्ट्स का कहना है कि इन दोनों से ही प्रियंका को इस सीट पर कड़ी टक्कर मिल सकती है.

सीपीआई ने सत्यन मोकेरी को मैदान में उतारा

विपक्षी भारतीय ब्लॉक में कांग्रेस पार्टी की सहयोगी भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (CPI) ने प्रियंका गांधी वाड्रा के खिलाफ सत्यन मोकेरी को मैदान में उतारने का फैसला किया है. कोझिकोड जिले के नदापुरम निर्वाचन क्षेत्र के पूर्व विधायक मोकेरी कृषि क्षेत्र के मुद्दों पर अपने काम के लिए जाने जाते हैं

पेश से मैकेनिकल इंजीनियर हैं नव्या

नव्या हरिदास 2021 में पिछले विधानसभा चुनाव में कोडोकोड दक्षिण निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा के बैनर तले चुनावी मैदान में उतरी थीं, लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. वह पेशे से मैकेनिकल इंजीनियर हैं. उन्होंने साल 2007 में केएमसीटी इंजीनियरिंग कॉलेज, कालीकट विश्वविद्यालय से बीटेक की डिग्री प्राप्त की है. नाव्या राजनीति में आने से पहले सिंगापुर और नीदरलैंड में काम कर चुकी हैं.

प्रियंका गांधी का पहला मुकाबला

राहुल गांधी के सीट खाली करने के बाद कांग्रेस पार्टी ने राहुल की बहन प्रियंका गांधी वाड्रा को वायनाड से चुनाव मैदान में उतारने का फैसला किया, जो उनका पहला चुनावी मुकाबला है. भारतीय चुनाव आयोग (ECI) ने उपचुनाव की तारीख की घोषणा की. चुनाव आयोग की घोषणा के अनुसार, मतदान 13 नवंबर को होगा और परिणाम 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे.

अगला लेख