Begin typing your search...

क्‍या सच में मिल गई कुंभकर्ण की तलवार? वायरल तस्‍वीरों की ये है सच्‍चाई

सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें वायरल हो रही है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि कुंभकर्ण की तलवार मिल गई है. इस वायरल हो रहे चार स्लाइड के वीडियो में देख सकते हैं कि तलवार जमीन में रखी हुई है. तस्वीरों में कितनी सच्चाई है इस बात को जानने के लिए देखे पढ़े पूरी खबर.

क्‍या सच में मिल गई कुंभकर्ण की तलवार? वायरल तस्‍वीरों की ये है सच्‍चाई
X
( Image Source:  Social Media: X (Vinod yadav ) )

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें बड़ी-बड़ी तलवार देखी जा सकती है. इस तलवार को लेकर कहा जा रहा है कि यह कुंभकर्ण की तलवार है. आपको बता दे कुंभकर्ण लंका के राजा रावण का छोटा भाई था. इस वीडियो में तलवार के पास चार आर्कियोलॉजिस्ट को देखा जा सकता है. इस वीडियो को शेयर करते हुए लोगों ने इस बात का दावा किया की कुंभकर्ण की तलवार मिल गई है.

इस वायरल हो रहे चार स्लाइड के वीडियो में देख सकते हैं कि तलवार जमीन में रखी हुई है. यह हिस्सा किसी टनल के पास का लग रहा है जहां आप देख सकते हैं कि आस-पास दो लोग प्रोटेक्टिव गियर पहने खड़े हैं. वहीं दूसरी तस्वीर में तीन आदमी विशाल तलवार को देख रहे हैं. उनके चेहरे साफ नहीं दिख रहे हैं. वे सभी लोग तलवार के सामने बहुत छोटे से दिख रहे हैं. कहा जा रहा है कि ये वीडियो श्रीलंका का है.

क्या सच में ये तलवार कुंभकर्ण की हैं?

न्यूजचेकर ने जब इन तस्वीरों को चेक किया तो उसमें देखा कि तलवार के पास जो लोग खड़े हुए है उनके चेहरे साफ नहीं दिख रहे है. वहीं चारों तस्वीर में अलग ही चमक है, उनकी चमकदार बनावट थी. ये सभी इशारे ये कहते हैं कि चारों तस्वीरें एआई इमेजरी है. यानी इन तस्वीरों को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल करके बनाया गया था.

AI से बनाई गई तस्वीरें

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीरों को एआई कंटेंट डिटेक्शन टूल ट्रू मीडिया के पास भेजा गया, जिसमें तीन तस्वीरों में हेरफेर किया गया है इस बात का सबूत मिला है. ट्रू मीडिया ने तस्वीरों को चेक किया तो पता चला कि यह 99% सच था कि विजुअल AI के जरिए बनाए गए है. ट्रूमीडिया ने बताया कि यह तस्वीर स्टेबल डिफ्यूजन, मिडजर्नी, डैल ई 2 और अन्य एआई जेनरेटेड फोटो रियलिस्टिक विजुअल का उपयोग कर बनाई गई हैं. जिससे ये पता चलता है कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रही खबर झूठी है. वह कुंभकर्ण की नहीं है,AI से बनाई गई है.

अगला लेख