कर्मचारी ने बॉस को ऑनलाइन भेजा इस्तीफा, यूजर्स बोले- मेरा बॉस होता तो मिठाइयां बंटवा देता
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें बॉस और कर्मचारी की अच्छी बॉन्डिंग को दिखाया गया है. एक लड़की को नई नौकरी मिलने के बाद उसने अपनी पुरानी बॉस से वीडियो कॉल पर बात की और फिर बॉस ने कुछ ऐसा किया जिसकी खूब चर्चा हो रही है.

ऑफिस के बॉस और कर्मचारी के बीच की नोकझोंक के कई किस्से सोशल मीडिया पर सामने आते रहते हैं. लेकिन इस बार एक ऐसा किस्सा सामने आया है जिसमें दोनों की अच्छी बॉन्डिंग को दिखाया गया है. दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देखकर लोग खूब वायरल हो रहे हैं.
दरअसल महिला अपने बॉस को ऑनलाइन इस्तीफा देने का फैसला करती है. जब महिला इस्तीफा देती है उस दौरान कुछ ऐसा हुआ जिसे देखकर हर कोई हैरान है. महिला ने इस रिएक्शन के वीडियो को सोशल मीडिया पर अपलोड किया. जिसके बाद वीडियो काफी तेजी से वायरल होने लगा.
लोगों का दिल जीत रहा वीडियो
सोशल मीडिया यूजर सिमी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस वीडियो को शेयर किया. वीडियो में देखा गया कि सिमी अपने मैनेजर से कहती हैं कि वह इस जॉब को छोड़ना चाहती हैं. वीडियो में मैनेजर के रिएक्शन ने लोगों का दिल जीत लिया है. जब सिमी ने बताया कि उन्हें जॉब मिल गई है, इस पर उनकी मैनेजर उन्हें बधाई देती हैं. साथ ही उनके भविष्य की सफलता के लिए खुशी जाहिर करती हैं.
शुक्रवार उनका इस ऑफिस में आखिरी दिन होगा
मैनेजर ने रिएक्ट करते हुए कहा कि वह उनकी इस सफलता से खुश हैं. साथ ही उनके लिए भी खुश हैं. लेकिन वह खुद के लिए दुखी हैं. ऐसा इसलिए उनके जाने के बाद उनका काम कौन संभालेगा. सिमी इस दौरान कहती हैं कि वह इस शुक्रवार तक उनका आखिरी वर्किंग डे होने वाला है. यह कहते ही वह रो पड़ती है. लोगों को उनका यह रिएक्शन काफी पसंद आया है. यही कारण है जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
वीडियो पर लोग कर रहे रिएक्ट
वहीं वायरल वीडियो ने कई लोगों का दिल जीत लिया है. सोशल मीडिया यूजर्स ने मैनेजर की तारीफों के पुल बांध दिए और बॉस और कर्मचारी के बीच की शानदार बॉन्डिंग की प्रशंसा कर रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि ऐसा बॉस हर ऑफिस में होना चाहिए. वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा कि अगर मेरा बॉस होता तो मेरे इस्तीफे पर मिठाई बांट देगा. एक अन्य यूजर ने कहा कि हर कर्मचारी को ऐसा समझदार और सपोर्टिव बॉस मिलना चाहिए.