Begin typing your search...

Viral Video: न्यूयॉर्क के टाइम्स स्क्वायर पर पहली बार लगा दुर्गा पूजा का पंडाल, लोगों ने कहा-'एक ऐतिहासिक उत्सव'

Viral Video: दुर्गा पूजा एक हिंदू त्यौहार है. यह भारत में बहुत धूम-धाम से मनाया जाता है और देवी दुर्गा की राक्षस महिषासुर पर जीत का सम्मान करता है, जो बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें न्यूयॉर्क के फेमस टाइम्स स्क्वायर पर दुर्गा पूजा की भव्य शुरुआत हुई और बड़े पैमाने में भारतीय-अमेरिकी शामिल हुए.

Viral Video: न्यूयॉर्क के टाइम्स स्क्वायर पर पहली बार लगा दुर्गा पूजा का पंडाल, लोगों ने कहा-एक ऐतिहासिक उत्सव
X
( Image Source:  Photo Credit- X )

Viral Video: देश में अब त्योहारों का सिलसिला शुरु हो चुका है. अभी पूरे देश भर में नवरात्रि और दुर्गा पूजा की धूम मची हुई है. इस त्योहार की धूम सिर्फ बंगाल में ही नहीं, देशभर में दुर्गा पूजा के पंडाल लगने शुरु हो गए हैं और देवी मां की पूजा आराधना की जा रही है. वहीं अब हाल ही में न्यूयॉर्क से एक तस्वीर सामने आई है जिसमें तस्वीर ने भारतीयों को गर्व और खुशी से भर दिया है. न्यूयॉर्क के फेमस टाइम्स स्क्वायर पर दुर्गा पूजा की भव्य शुरुआत हुई, जिसमें बड़े पैमाने में भारतीय-अमेरिकी शामिल हुए.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में देखा जा सकता है कि न्यूयॉर्क शहर के एक इलाके में दुर्गा पूजा पंडाल लगा हुआ है, जिसमें बहुत से लोग पूजा की धुन में झुमते हुए दिखाई दिए हैं. इंटरनेट पर कई वीडियो ने उत्सव के सार को कैद कर लिया, जिसमें राहगीर और दर्शक पंडाल की भव्यता की प्रशंसा करते हुए दिखाई दिए. कार्यक्रम में एक लाइव बैंड प्रदर्शन भी शामिल था, जिसने खुशी के माहौल को और बढ़ा दिया.

लोगों ने की प्रतिक्रया

इंटरनेट यूजर्स ने टाइम्स स्क्वायर पर दुर्गा पूजा उत्सव को "ऐतिहासिक" बताया, जो भारतीय-अमेरिकी समुदाय के बढ़ते प्रभाव को दर्शाता है. कई लोगों ने इस उत्सव की प्रशंसा भी की. एक यूजर ने कहा-'कौन कभी सोच सकता था कि टाइम्स स्क्वायर में दुर्गा पूजा मनाई जाएगी'यह क्षण बंगालियों को गर्व से भर देगा और हमेशा हमारे दिलों में हमेशा गूंजता रहेगा. घर से हजारों मील दूर, परंपरा का यह सुंदर मिलन अपने साथ पुरानी यादों की लहर लाता है - हमारी संस्कृति और माँ दुर्गा की शाश्वत भावना की याद दिलाता है.'

एक दूसरे यूजर ने टिप्पणी की,'एक ऐतिहासिक उत्सव! पहली बार, दुर्गा पूजा ने टाइम्स स्क्वायर को सुशोभित किया,जिसने बंगाली संस्कृति के दिल को न्यूयॉर्क शहर के केंद्र में ला दिया. यह भारतीय प्रवासियों के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर है.' तीसरे ने कहा,'यह भारतीयों की सॉफ्ट पावर है. न्यूयॉर्क में जश्न मनाने के लिए बधाई.' चौथे ने कहा,'आजकल विदेशों में भारतीयों को जो सम्मान और पहचान मिल रही है, वह पहले कभी नहीं देखी गई या दी गई.'

दुर्गा पूजा के बारे में

दुर्गा पूजा आमतौर पर सितंबर या अक्टूबर के महीने होती है. इस त्योहार को नवरात्रि के रुप में देशभर में मनाया जाता है और मां दुर्गा के नौ रुपों को पूजा जाता है. दुर्गा पूजा, भारत के सबसे बड़े त्योहारों में से एक है, जो देवी दुर्गा की महिषासुर की जीत का सम्मान करता है, जो बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है.

अगला लेख