Viral Post: ऑटो ड्राइवर ने रोमांस करने पर लगाया रोक, 'कहा- यह ऑटो है OYO...'
सोशल मीडिया पर एक पोस्ट ने लोगों को खूब हंसाया है. लोगों ने पोस्ट को देखकर तरह-तरह के कमेंट्स भी किए हैं. पोस्ट में एक ऑटो वाले ने दावा किया है कि रोमांस ऑटो में नहीं घर जा कर करें.

Viral Post: सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हो रहा है, जिसमें एक ऑटो ड्राइवर ने अपने यात्रियों के लिए अनोखे नियम लागू किए हैं, जिनकी फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. इस पोस्टर में ड्राइवर ने लिखा है कि उनके ऑटो में रोमांस की कोई जगह नहीं है. बोर्ड पर लिखा था, "वार्निंग! रोमांस न करें, यह ऑटो है, आपकी प्राइवेट जगह या OYO नहीं. कृपया दूरी बनाए रखें और शांति से रहें. सम्मान दें, सम्मान पाएं. धन्यवाद."
इस पोस्टर ने सोशल मीडिया यूजर्स के बीच हलचल मचा दी. कई लोगों को यह चेतावनी मजेदार लगी. एक यूजर ने लिखा, 'सोचने की बात है कि ऐसा नियम लगाने की जरूरत कितनी बार पड़ी होगी.' वहीं, कुछ लोगों ने ओयो होटल्स पर चुटकी लेते हुए कहा कि अब सिर्फ ऑटो ही नहीं, होटल भी रोमांस से परेशानी जताने लगे हैं.
पिछली बार भी हुआ था ऐसा वायरल मामला
ऐसे अनोखे नियमों का मामला पहली बार नहीं है. पिछले साल, एक कैब ड्राइवर ने भी नियमों की लिस्ट जारी कर सोशल मीडिया पर बहस छेड़ दी थी. उस पोस्ट में लिखा था, 'अपना एटीट्यूड अपनी जेब में रखें, क्योंकि आप हमें ज्यादा पैसे नहीं दे रहे.' इसके अलावा, ड्राइवर ने यात्रियों को 'भैया' कहने से परहेज करने की अपील की थी.
नियम बनाने का क्या है कारण?
लोगों के सवाल पर कई यूजर्स ने यह भी लिखा कि शायद बार-बार यात्रियों के असामान्य व्यवहार से तंग आकर ड्राइवर को यह कदम उठाना पड़ा होगा. ऐसे पोस्ट अक्सर हमें रोजमर्रा के जीवन में अनदेखी की जाने वाली छोटी-छोटी बातों पर सोचने का मौका देते हैं.
रोमांस न करने वाली इस चेतावनी ने सोशल मीडिया यूजर्स को खूब हंसाया. एक यूजर ने कहा, 'ऐसे संकेत रोजमर्रा की जिंदगी को रोचक बना देते हैं.' वहीं, कुछ लोगों ने इसे व्यंग्य के तौर पर लिया और कहा कि शायद अब हर जगह के लिए अलग नियम बनाना पड़ेगा.