Begin typing your search...

Sunday Viral Fever: कहीं बुर्का पहनकर GF से मिलने पहुंचा प्रेमी तो कहीं 80 साल की दादी हुई Aishwarya के गाने पर जवान! 5 VIDEO

Viral Video: सोशल मीडिया पर इन तेज प्रताप यादव और उनकी गर्लफ्रेंड की खूब चर्चा हो रही है. दोनों का रोमांस करते वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दोनों रोमांस करते नजर आ रहे हैं. वहीं अलीगढ़ में लड़का पार्क में गर्लफ्रेंड से मिलने बुर्का पहनकर पहुंचा.

Sunday Viral Fever: कहीं बुर्का पहनकर GF से मिलने पहुंचा प्रेमी तो कहीं 80 साल की दादी हुई Aishwarya के गाने पर जवान! 5 VIDEO
X
( Image Source:  @moonlit_surbhi, @BhandariRitu11, )

Viral Video: सोशल मीडिया पर आए दिन लोग अपनी पर पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ से जुड़े फोटो और वीडियो शेयर करते रहते हैं. कभी डांस करते, कपल का रोमांस तो कभी मारपीट के वीडियो आए दिन वायरल होते रहते हैं. शनिवार (24 मई) को भी इंटरनेट पर कुछ वीडियो ऐसे रहे, जिन पर दिन भर लोगों ने चर्चा की.

बिहार के नेता तेज प्रताप यादव और उनकी गर्लफ्रेंड का वीडियो. एक बुजुर्ग महिला का कमर मटकाते डांस. भी खूब चर्चा में रहा. यूपी से एक पार्क में कपल का अलग ही नजारा देखने को मिला. आगे हम आपको शनिवार के 5 ट्रेडिंग वीडियो के बारे में बताएंगे.

तेज प्रताप यादव की लव स्टोरी

आरजेडी नेता जेत प्रताप यादव की एक लड़की के साथ सोशल मीडिया पर फोटो वायरल हो रही है. फेसबुक पर उन्होंने बताया था कि वो लड़की उनकी गर्लफ्रेंड है. वहीं एक वीडियो में दोनों रोमांस करते नजर आ रहे हैं, जिससे देखकर दिन भर माहौल गर्म रहा.

बुलडोजर पर उठाकर युवक की पिटाई

इंटरनेट पर एक वीडियो काफी चर्चा है, जिसमें एक युवक को बुलडोजर की मदद से ऊपर टांग दिया गया है. वहीं आसपास खड़े कुछ लोग उससे चाबुक से मारते नजर आ रहे हैं.

दादी का धमाकेदार डांस

एक दादी का वीडियो इंटरनेट पर बवाल मचा रहा है. जिसमें एक दादी कजरा के गाने पर ठुमके लगाती नजर आ रही हैं. उनका डांस इतना परफेक्स और कूल है कि हर कोई लाइक और कमेंट्स कर रहा है. दादी के एक्सप्रेशंस और कॉन्फिडेंस को देखकर लोग उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं.

कपल का अनोखा मिलन

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ स्थित एक पार्क का वीडियो इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है. यहां पर एक लड़का बुर्का पहनकर लड़की से मिलने पहुंचा और फिर पकड़ा गया.

लखनऊ में युवकों की गुंडई

लखनऊ में बीच सड़क पर कुछ युवक कमर में असलहा लगाकर नशा करते दिख रहे हैं.

Viral Video
अगला लेख