Vadodara Accident: कहानी Another Round की, आखिर क्या है रक्षित चौरसिया का इस शब्द से कनेक्शन
वडोदरा के एमएस यूनिवर्सिटी में लॉ के स्टूडेंट रक्षित चौरसिया के कार एक्सीडेंट का वीडियो वायरल हुआ, जिसमें वह हादसे के बाद कार से बाहर निकलते हुए निकिता, ओम नमः शिवाय के अलावा बार-बार 'अनदर राउंड' चिल्लाते हुए दिखाई दिया. अब ऐसे में पुलिस ने इसका मतलब बताया है.

13 फरवरी के दिन वडोदरा में एक 23 साल के लॉ स्टूडेंट रक्षित चौरसिया ने अपनी गाड़ी से आठ लोगों को कुचल दिया. इस हादसे में एक महिला की मौत भी हो गई. जहां सोशल मीडिया पर रक्षित का एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें वह निकिता नाम की एक लड़की का नाम लेता है. साथ ही, अनदर राउंड और ओम नम शिवाय चिल्लाते हुए दिखाई देता है.
अब ऐसे में दो सवाल उठते हैं कि आखिर निकिता कौन हैं? दूसरा कि ये अनदर राउंड का मतलब क्या है. जहां अब इस मामले में पुलिस का कहना है कि यह डायलॉग एक फिल्म से इंस्पार्यड था. चलिए ऐसे में जानते हैं आखिर अनदर राउंड की क्या है कहानी.
अनदर राउंड फिल्म के बारे में
अनदर राउंड एक डेनिश फिल्म है, जो 2020 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में मैड्स मिकेलसेन ने लीड रोल प्ले किया है. यह फिल्म चार टीचर्स की कहानी है, जो अपनी बोरिंग लाफ और अनमोटिवेट स्टूडेंट्स से परेशान हो गए थे. एक दिन उन्हें एक थ्योरी के बारे में पता चला, जिसमें कहा गया कि इंसान की खून में अल्कोहल की कमी होती है. ऐसे में उनहोंने अपने कॉन्फिडेंस और क्रिएटिविटी को बढ़ाने के लिए शराब पीना शुरू कर दिया, लेकिन धीरे-धीरे उन्हें इसकी आदत लग गई, जिसके चलते उनकी जिंदगी में बहुत कुछ बुरा होता है.
घर में मिला पोस्टर
सोर्स के मुताबिक, रक्षित चौरसिया इस फिल्म से इतना ज्यादा इंस्पायर्ड था कि उसके कमरे में इस ही फिल्म का पोस्ट लगा हुआ था. साथ ही, पुलिस ने बताया कि घटना में तीन से ज़्यादा व्हेकल शामिल थे. इसके अलावा, रक्षित ने पूछताछ के दौरान कहा है कि वह उस दिन नशे में नहीं था, लेकिन रैपिड टेस्ट से यह कंफर्म हुआ कि होली से एक दिन पहले उसने अल्कोहल कंज्यूम किया था.
फिल्म को मिल चुका है आस्कर
एनदर राउंड को ऑस्कर अवॉर्ड भी मिल चुका है, डेनमार्क में यह फिल्म ड्रुक (बिंज ड्रिंकिंग) टाइटल से रिलीज की गई थी.रक्षित अभी पुलिस कस्टडी में है. यह फिल्म आप घर बैठे भी देख सकते हैं. इसके लिए आपके पास प्राइम वीडियो का सब्सक्रिप्शन होना चाहिए.