Begin typing your search...

अब बिना टेंशन के करें UPI से लाखों की पेमेंट, NPCI ने आज से बढ़ाई लिमिट, इन्हें होगा फायदा

UPI Transaction Limits: NPCI के मुताबिक, आज से UPI ट्रांजेक्शन लिमिट में बड़े बदलाव लागू करने का निर्णय लिया है, जो विशेष सेक्टरों के लिए अधिक लेन-देह की सुविधा देंगे. नई बदलाव का लाभ गूगलपे, फोनपे, पेटीएम, भीमपे जैसे यूपीआई प्लेटफॉर्म यूजर्स को मिलने वाला है.

अब बिना टेंशन के करें UPI से लाखों की पेमेंट, NPCI ने आज से बढ़ाई लिमिट, इन्हें होगा फायदा
X
( Image Source:  canava )
निशा श्रीवास्तव
Edited By: निशा श्रीवास्तव

Updated on: 15 Sept 2025 9:42 AM IST

UPI Transaction Limits: देश भर में ऑनलाइन पेमेंट का इस्तेमाल तेजी से बढ़ता जा रहा है. यूपीआई की मदद से भुगतान के आंकड़े हर रोज नया रिकॉर्ड बना रहे हैं. अब भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम यानी NPCI ने UPI ट्रांजेक्शन की लिमिट बढ़ाने का एलान किया है. नए बदलाव 15 सितंबर 2025 यानी आज से लागू होंगे.

NPCI ने आज एक इस नए नियम की जानकारी दी है. अब ग्राहक से दुकानदार व कारोबारी को की जाने वाले पेमेंट लिमिट को बढ़ाकर एक दिन में 10 लाख रुपये कर दिया है. हर ट्रांजेक्शन ज्यादा से ज्यादा 5 लाख तक किया जा सकता है, पहले इसकी लिमिट 2 लाख रुपये थी.

UPI ट्रांजेक्शन लिमिट

NPCI के मुताबिक, आज से UPI ट्रांजेक्शन लिमिट में बड़े बदलाव लागू करने का निर्णय लिया है, जो विशेष सेक्टरों (insurance, capital markets, travel, आदि) के लिए अधिक लेन-देह की सुविधा देंगे. इन नियमों के तहत कुछ प्रमुख श्रेणियों में हर पेमेंट 5 लाख रुपये होगी और 24 घंटों में ट्रांजेक्शन लिमिट 10 लाख रुपये तक हो सकेगी. इन नए नियमों के बावजूद व्यक्ति से व्यक्ति (P2P) ट्रांजेक्शन लिमिट वैसी ही रहेगी जैसी पहले थी, यानी 1 लाख रुपये पर डे की.

क्या होगा फायदा?

नई बदलाव का लाभ गूगलपे, फोनपे, पेटीएम, भीमपे जैसे यूपीआई प्लेटफॉर्म यूजर्स को मिलने वाला है. इससे ग्राहकों को बड़ी राहत मिलेगी. क्योंकि छोटे भुगतान की अब जरूरत नहीं होगी. पहले कई बार में पेमेंट करनी पड़ती थी, लेकिन अब एक बार में लाखों का ट्रांजेक्शन किया सकेंगे.

किसकी कितनी है लिमिट?

शेयर बाजार निवेश- 5 लाख 10 लाख

क्रेडिट कार्ड भुगतान- 5 लाख 6 लाख

बीमा प्रीमियम- 5 लाख 10 लाख

गहने खरीद- 2 लाख 6 लाख

सरकारी ई-मार्केट प्लेस- 5 लाख 10 लाख

ट्रैवल- 5 लाख 10 लाख

पहले भी हुई बदलाव

इससे पहले यूपीआई ऐप में अपने अकाउंट का बैलेंस चेक करने की अनुमति अब दिन में 50 बार तक होगी. इससे सिस्टम पर दबाव कम होगा. किसी ऐप से अपने बैंक अकाउंट जो UPI से लिंक हैं, उनकी लिस्ट देखने की सीमा अब 25 बार प्रति दिन तय की गई है. अब ये recurring/autopay भुगताने के आदेश (mandates) पीक-टाइम के बाहर के समय में ही पे कर पाएंगे. कोई UPI ट्रांजेक्शन पेंडिंग हो जाने पर उसका status चेक करने लिमिट भी तय है. कुछ रिपोर्टों के अनुसार, एक-दो-तीन बार से ज्यादा तुरंत जांच नहीं की जा सकेगी और बीच में कुछ समय (जैसे 90 सेकंड) का इंतजार करना होगा.

India News
अगला लेख