अनोखे धोखाधड़ी की कहानी: गधी के दूध के नाम पर करोड़ों की ठगी! यूजर्स ने कहा- लंदन में ढूंढ़ों
आंध्र प्रदेश के अनंतपुर जिले से अनोखा मामला सामने आया है, जहां एक व्यक्ति ने लोगों को गधी के दूध के व्यापार का सपना दिखाकर करीब 9 करोड़ रुपये की ठगी कर ली. इस घोटाले की खबर सोशल मीडिया पर वायरल होते ही लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. लोग इसे देश के बड़े-बड़े घोटालों से जोड़ने लगे.

आपने कई बड़े घोटाले सुने होंगे, लेकिन क्या आपने कभी गधी के दूध के नाम पर ठगी के बारे में सुना है? ऐसा ही एक अनोखा मामला सामने आया है, जहां एक व्यक्ति ने लोगों को गधी के दूध के व्यापार का सपना दिखाकर करीब 9 करोड़ रुपये की ठगी कर ली. इस व्यक्ति ने न केवल लोगों को झूठे वादे किए, बल्कि उन्हें गधों के जरिए कमाई का लालच देकर अपने जाल में फंसा लिया. आइए, जानते हैं कैसे हुई यह ठगी और क्या है लोगों का इस पर रिएक्शन.
आंध्र प्रदेश के अनंतपुर जिले में रहने वाले नुतलापति मुरली नाम के व्यक्ति ने एक धोखाधड़ी योजना तैयार की. तीन महीने पहले, उसने 'जेनी मिल्क' नामक एक डेयरी फार्म शुरू किया और दावा किया कि वह गधी के दूध का व्यापार करेगा, जो लोगों को करोड़पति बना सकता है. इस योजना में भाग लेने के लिए उसने किसानों से कहा कि वे उसकी डेयरी फार्म में 3 लाख रुपये का निवेश करें. इतना ही नहीं, उसने किसानों को आश्वासन दिया कि वह उन्हें 3-3 गधे देगा, जिनका दूध वह 2000 रुपये प्रति लीटर की दर से खरीदेगा. इस योजना के आकर्षक लाभ सुनकर लगभग 200 लोग इस योजना में शामिल हो गए.
करोड़ों लेकर फरार हुआ ठग
जब किसानों ने गधों का दूध निकालकर बेचने की कोशिश की, तो 'जेनी मिल्क' का कोई भी कर्मचारी दूध खरीदने नहीं आया. डेयरी के प्रबंधक लगातार बहाने बनाता रहा, और अंततः डेयरी ने किसी भी किसान से एक बूंद दूध तक नहीं खरीदा. धोखे का एहसास होने पर किसानों ने पुलिस में शिकायत की. जांच में पता चला कि 'जेनी मिल्क' का कोई लाइसेंस या वैध दस्तावेज ही नहीं है. मुरली ने लोगों से 9 करोड़ रुपये की ठगी की और फरार हो गया. पुलिस ने उसकी डेयरी को बंद कर दिया है, लेकिन मुरली अब तक लापता है.
सोशल मीडिया पर फूटा गुस्सा
इस घोटाले की खबर सोशल मीडिया पर वायरल होते ही लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. लोग इसे देश के बड़े-बड़े घोटालों से जोड़ने लगे. किसी ने नुतलापति को 'देसी विजय माल्या' कहा तो किसी ने कहा कि इसे भी लंदन में ढूंढ़ा जाना चाहिए. एक यूजर ने लिखा, 'देश में ऐसे लोग हैं जो 9 करोड़ नहीं बल्कि 9 हजार करोड़ लेकर फरार हो चुके हैं.' वहीं, एक अन्य यूजर ने मजाक में कहा, 'गांव में ऐश करने नहीं रुकेगा, सीधे लंदन में मिलेगा.'