Coldplay का टिकट मिलना इतना मुश्किल, Unacademy के सीईओ ने JEE से की तुलना
कोल्डप्ले कॉन्सर्ट का टिकट मिलने पर Unacademy के सीईओ ने कहा, JEE क्लीयर नहीं किया लेकिन टिकट मिलने पर खुशी हुई. वहीं टिकट मिलने की उत्सुकता दिखाते हुए उन्होंने सोशल मीडिया पर इसकी तुलना JEE से की है. जिसपर यूजर्स अपनी प्रतिक्रियाएं रख रहे हैं.

ब्रिटिश बैंड कोल्डप्ले इन दिनों खूब सुर्खियां बटौर रहा है. भारत में इस बैंड के कॉनसर्ट होने की उत्सुकता काफी अधिक है. साल 2025 जनवरी में होने वाले इस इवेंट की उत्सुकता इतनी अधिक है कि सितंबर में शुरू हुई टिकट बुकिंग के दौरान कई लोगों को टिकट मिल पाना काफी मुश्किल हुआ.
22 सितंबर को टिकट बुकिंग विंडो खुली थी. जिसके बाद देश भर से बैंड के कई फैंस को पास उपल्बध नहीं हो सका. इस कारण टिकट बुकिंग साइट बुक माय शो की साइट भी क्रैश हुई थी. हालांकि क्रैश वाली समस्या आने के बाद Unacademy के सीईओ गौरव मुंजाल ने प्रतिक्रिया दी है.
JEE से की टिकट की तुलना
साइट के क्रैश होने के बाद Unacademy के सीईओ गौरव मुंजाल को कॉन्सर्ट की टिकट मिली. लेकिन इसे लेकर कितनी मुश्किल हुई इसका जिक्र उन्होंने जेईई से करते हुए दिया. सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करते गौरव ने कहा कि ' जेईई क्लियर नहीं किया. लेकिन आज कोल्डप्ले के टिकट मिल गए. अच्छा लग रहा है.” इस पोस्ट के बाद सोशल मीडिया यूजर्स अपनी प्रतिक्रियाएं रख रहे हैं. एक यूजर ने पोस्ट पर कमेंट करते हुए कहा कि भाग्यशाली हैं आप, नहीं तो हमारी किस्मत में ऐसे दिन कहां? एक अन्य यूजर ने कहा कि जईई क्लियर नहीं हुआ और कोल्ड प्ले का टिकट भी नहीं मिला.
कितनी है टिकट की कीमत?
अगर आप भी टिकट खरीदने की सोच रहे हैं, तो बता दें कि Book My Show ने कॉन्सर्ट की टिकट बुक करने को लेकर जरुरी जानकारी दी है. कंपनी ने प्रत्येक व्यक्ति के लिए केवल 4 टिकट बुक करवाने की अनुमति दी है. इससे पहले यह अनुमति 8 थी. टिकट बुक करवाने के कई ऑप्शन्स दिए गए हैं जैसे स्टैंडिंग फ्लोर की कीमत, 6,450 रुपये है. वहीं रेगुलर टिकट की कीमत 2,500 से शुरू होते हुए 35,000 रुपये है. हालांकि इसमें 3,500, 4,000, 4,500, 9,000, 12, 500 वाले ऑप्शन भी शामिल है.