Aadhaar Update Deadline: आधार में नाम-पता अपडेट करने की बढ़ी डेडलाइन, कैसे फ्री में करें अपडेट?
Aadhaar Update Deadline: यूआईडीएआई ने आधार में दस्तावेज़ अपडेट की मुफ्त सेवा की अंतिम तिथि 14 जून 2026 तक बढ़ा दी है. ऑनलाइन दस्तावेज़ अपडेट मुफ्त है. ऑफलाइन अपडेट के लिए 50 रुपये शुल्क लिया जाता है. UIDAI ने लोगों से अपील की है कि वे अब नई तारीखों को ध्यान में रखते हुए अपने कार्ड अपडेट कर लें.

Aadhaar Update Deadline: देश के नागरिकों के लिए अहम दस्तावेज में से एक आधार कार्ड अपडेट की डेडलाइन को एक बार फिर बढ़ा दिया है. यह एक ऐसा आईडी प्रूफ है, जिसके बिना अब निजी काम से लेकर सरकारी योजना तक संभव नहीं है. हर नागरिक का अपना आधार कार्ड होना बेहद जरूरी है.
एक बार कार्ड बनने के बाद भी लोगों को मोबाइल नंबर, नाम और किराये पर रहने वालों को एड्रेस अपडेट की जरूरत पड़ती है. इसको लेकर नई जानकारी सामने आई है. यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) ने फ्री में आधार कार्ड अपडेट की अंतिम तारीख में बदलाव किया है.
एक साल के लिए बढ़ी डेडलाइन
UIDAI ने एक्स पोस्ट के जरिए आधार अपडेट की डेडलाइन को अगले एक साल बढ़ाने की जानकारी दी है. पोस्ट में लिखा कि आधार अपडेट की मुफ्त सेवा 14 जून 2025 से बढ़ाकर 14 जून 2026 कर दी गई है. यह फ्री सर्विस लाखों आधार नंबर धारकों को लाभ पहुंचाने वाली है. UIDAI ने लोगों से अपील की है कि वे अब नई तारीखों को ध्यान में रखते हुए अपने कार्ड अपडेट कर लें. आप my Aadhaar ऑनलाइन पोर्टल के जरिए आधार अपडेट कर सकते हैं.
डेडलाइन खत्म होने के बाद क्या होगा?
डेडसाइन खत्म होने के बाद धारकों को 50 रुपये देकर नई जानकारी को अपने कार्ड में लिंक करवाना पड़ेगा. आप मोबाइल नंबर, ईमेल, बायोमेट्रिक या फोटो अपडेट करवा सकते हैं. घर का पता चेंज करवाने के लिए वोटर आईडी. यूटिलिटी बिल, राशन कार्ड और पासपोर्ट की जरूरत पड़ती है. बता दें कि अगर आपको आधार अपडेट करने में कोई समस्या आ रही है या अधिक सहायता की आवश्यकता है, तो आप UIDAI के टोल-फ्री नंबर 1947 पर संपर्क कर सकते हैं.
ऑनलाइन कैसे करें आधार अपडेट
- फ्री में ऑनाइन आधार अपडेट के लिए सबसे पहले myAadhaar पोर्टल पर जाएं.
- फिर Update Aadhaar विकल्प पर क्लिक करें.
- अपना आधार नंबर और कैप्चा कोड दर्ज करें.
- रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भेजे गए ओटीपी से लॉगिन करें.
- इसके बाद अपडेट करना चाहते हैं विवरण जैसे- नाम, पता, मोबाइल नंबर चुनें.
- संबंधित दस्तावेज पहचान पत्र, पता प्रमाण अपलोड करें.
- इसके बाद Submit बटन पर क्लिक करें.
- थोड़ी देर बाद आपको एक URN नंबर मिल जाएगा, जिससे आप अपडेट की स्थिति ट्रैक कर सकते हैं.