Begin typing your search...

उद्धव ठाकरे ने तोड़ी सारी सीमाएं, शिवसेना विधायक मामले में पूर्व CJI चंद्रचूड़ को सुनाई खरी खोटी

शिवसेना (UBT) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने डीवाई चंद्रचूड़ के खिलाफ नाराजगी जताई और कहा कि वह न्याय देने के बजाय एक टिप्पणीकार बनकर रह गए. इस दौरान उन्होंने कहा कि अगर वह न्यायाधीश की जगह कानून के शिक्षक होते तो उन्हे शायद कहीं अधिक फेमस होते.

उद्धव ठाकरे ने तोड़ी सारी सीमाएं, शिवसेना विधायक मामले में पूर्व CJI चंद्रचूड़ को सुनाई खरी खोटी
X
( Image Source:  ANI )
सार्थक अरोड़ा
Edited By: सार्थक अरोड़ा

Updated on: 17 Nov 2024 4:29 PM IST

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने पूर्व CJI डीवाई चंद्रचूड़ को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने उन्हें टिप्पणीकार बताया है. उद्धव ठाकरे ने कहा कि अगर वह न्यायाधीश की जगह कानून के शिक्षक होते, तो उन्हे शायद कहीं अधिक प्रसिद्धि मिलती. इस दौरान उन्होंने कहा कि वह उनसे नाराज हैं.

अपने बयान के दौरान उद्धव ठाकरे ने कहा कि वह पूर्व न्यायधीश से काफी नराज है. ऐसा इसिलए क्योंकी अपने कार्यकाल के दौरान शिवसेना के विधायकों की अयोग्यता मामले में कोई फैसला नहीं दिया.

कांग्रेस आदरणीय है

उन्होंने बीजेपी और कांग्रेस के दौरान बात करते हुए उन्होंने बीजेपी नेतृत्व को चालाक बताया है. इसी के साथ उन्होंने कांग्रेस नेतृत्व का सम्मान किया है. उद्धव ने कहा कि राहुलजी, सोनियाजी, प्रियंकाजी और खड़गेजी वे बहुत आदरणीय रहे हैं. भले ही हम सत्ता में नहीं हैं. लेकिन बीजेपी की तुलना में उनमे अधिक मानवता है. इसी दौरान उन्होंने नया नारा देते हुए कहा कि आज BJP सिर्फ 'इस्तेमाल करो और फेंक दो' की राजनीति करती है. अगर बीजेपी से देवेंद्र फडणवीस दोबारा मुख्यमंत्री बने तो महाराष्ट्र खत्म हो जाएगा.

सरकार का फैसला जनता करेगी आडानी नहीं

पूर्व सीएम उद्धव ठाकरने ने अपने निशाने को जारी रखा और आडानी-धारावी के मुद्दे पर खुलकर कहा कि वह किसी एक व्यक्ति के खिलाफ में नहीं है. लेकिन जैसे मुंबई में आडानी को उपहार दिया जा रहा है. वह स्वीकार्य नहीं है. सरकार का फैसला जनता ने करना है आजान ने नहीं. उद्धव ने कहा कि जब मैं महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री था. उस दौरान मैं भी गौतम अडानी से मिला था.लेकिन इस मुलाकात का धारावी के लिए किसी टेंडर से कोई लेना देना नहीं था. इस दौरान उन्होंने मुंबई को आडानी को उपहार में देने का आरोप लगाया है. वहीं बटेंगे और कटेंगे के नारे पर भी उन्होंने निशाना साधा और कहा कि बीजेपी का यह नारा होना चाहिए था कि 'इस्तेमाल करेंगे और फेंकेंगे'

India News
अगला लेख