Begin typing your search...

फायरिंग की ले रहे थे ट्रेनिंग तभी...., नासिक के आर्टिलरी सेंटर में 2 अग्निवीरों की दर्दनाक मौत

Nashik Agniveers: महाराष्ट्र के नासिक जिले में फायरिंग की ट्रेनिंग के दौरान एक भारतीय फील्ड गन से निकले गोले के फटने से दो अग्निवीरों की मौत हो गई. यह घटना गुरुवार दोपहर नासिक रोड इलाके में आर्टिलरी सेंटर में हुई.

फायरिंग की ले रहे थे ट्रेनिंग तभी...., नासिक के आर्टिलरी सेंटर में 2 अग्निवीरों की दर्दनाक मौत
X
Two Agniveers lost their lives
सचिन सिंह
By: सचिन सिंह

Updated on: 11 Oct 2024 6:13 PM IST

Nashik Agniveers: नासिक से एक बुरी खबर सामने आ रही है, जहां दो अग्निवीरों की मौत हो गई. ये घटना तब हुई, जब अग्निवीर आर्टिलरी सेंटर में फायरिंग की ट्रेनिंग ले रहे थे. इस दौरान एक भारतीय फील्ड गन से निकले गोले के फटने से घायल हो रहे दोनों अग्निवीरों ने दम तोड़ दिया. इसकी जानकारी पुलिस ने शुक्रवार यानी 11 अक्टूबर 2024 को दी है.

एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना गुरुवार दोपहर नासिक रोड इलाके में आर्टिलरी सेंटर में हुई. इस दौरान अग्निवीरों की एक टीम भारतीय फील्ड गन से फायरिंग कर रही थी, तभी एक गोला फट गया. अधिकारी ने बताया कि दोनों घायल हो गए और उन्हें देवलाली के एमएच अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.

विस्फोट इतनी तेज थी कि बम का गोला दोनों जवानों के शरीर में घुस गया और एक जवान वहीं झुलस गया. घटना में अग्निवीर गोहिल सिंह (उम्र 20) और सैफत शित (उम्र 21) की मृत्यु हो गई है.

उन्होंने बताया कि हवलदार अजीत कुमार की शिकायत के आधार पर देवलाली कैंप पुलिस में आकस्मिक मौत का मामला दर्ज कर लिया गया है तथा आगे की जांच जारी है. अग्निवीर की भर्ती को लेकर भारत में पहले से ही काफी बवाल हो चुका है. विपक्षी पार्टियां लगातार इस मुद्दे पर केंद्र सरकार को घेरती नजर आती है. उनका कहना रहता है कि एक ओर चार साल बाद ये युवा कहां जाएंगे? और दूसरा ये कि उन्हें औरों की तरह पेंशन क्यों नहीं मिलेगा?

अगला लेख