'ट्रूडो सरकार का बयान हास्यास्पद', विदेश मंत्रालय ने खारिज की कनाडा की नई रिपोर्ट
विदेश मंत्रालय ने 20 नवंबर को कनाडा के मीडिया में आई उस रिपोर्ट को जोरदार तरीके से खारिज कर दिया, जिसमें पीएम मोदी को निज्जर की हत्या से जोड़ा गया था. रिपोर्ट में आरोप लगाया गया था कि प्रधानमंत्री मोदी को ब्रिटिश कोलंबिया में निज्जर की हत्या की साजिश के बारे में पता था. मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि कनाडा सरकार के एक सूत्र द्वारा कथित तौर पर अखबार को दिए गए ऐसे हास्यास्पद बयानों को उसी अवमानना के साथ खारिज किया जाना चाहिए.

Canada-India Relations: भारत और कनाडा के बीच पिछले कुछ समय से तनाव देखने को मिल रहा है. कनाडा की ट्रूडो सरकार ने खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या का आरोप भारत पर लगाया था. साथ ही इस मामले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम भी जोड़ा था. बुधवार को विदेश मंत्रालय ने ऐसा दावा करने वाली कनाडा की एक रिपोर्ट को खारिज कर दिया.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, विदेश मंत्रालय ने 20 नवंबर को कनाडा के मीडिया में आई उस रिपोर्ट को जोरदार तरीके से खारिज कर दिया, जिसमें पीएम मोदी को निज्जर की हत्या से जोड़ा गया था. रिपोर्ट में आरोप लगाया गया था कि प्रधानमंत्री मोदी को ब्रिटिश कोलंबिया में निज्जर की हत्या की साजिश के बारे में पता था.
विदेश मंत्रालय का बयान
इस मामले में विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने अहम जानकारी दी. जायसवाल ने कहा, 'हम आम तौर पर मीडिया रिपोर्टों पर टिप्पणी नहीं करते हैं. हालांकि, कनाडा सरकार के एक सूत्र द्वारा कथित तौर पर अखबार को दिए गए ऐसे हास्यास्पद बयानों को उसी अवमानना के साथ खारिज किया जाना चाहिए, जिसके वे हकदार हैं.' उन्होंने आगे कहा कि 'इस तरह के बदनाम करने वाले अभियान दोनों देशों के बीच विवाद को और बढ़ा सकते हैं, जिससे हमारे संबंधों को और नुकसान पहुंच सकता हैं.'
रिपोर्ट में किया गया दावा
जानकारी के अनुसार द ग्लोब एंड मेल द्वारा प्रकाशित रिपोर्ट में एक वरिष्ठ कनाडाई राष्ट्रीय सुरक्षा अधिकारी का हवाला दिया गया है. जिन्होंने दावा किया है कि कनाडाई सुरक्षा एजेंसियों का मानना है कि पीएम मोदी को निज्जर की हत्या और कनाडा में "अन्य हिंसक साजिशों" के बारे में पता था. इतना ही नहीं कनाडाई और अमेरिकी खुफिया एजेंसियों ने हत्या के मामले को गृह मंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर भी शामिल के नाम से भी जोड़ा है.
कनाडा और भारत के बीच तनाव
बीते साल भारत-कनाडा कूटनीति संबंध खराब हो गए थे. कनाडाई पीएम जस्टिन ट्रूडो ने खिलास्तानी आतंकवादी निज्जर की हत्या के पीछे भारत का हाथ बताया था. ये आरोप भारतीय सरकारी एजेंटों पर लगाया गया था. वहीं भारत ने हत्या मामले में किसी भी तरह की संलिप्तता से मना किया है और इन सभी दावों को निराधार और राजनीति से प्रेरित बताया है.