Begin typing your search...

'तोहके कस देब काट के ड्राम में राजा...' मेरठ सौरभ हत्याकांड को लेकर मार्केट में आया भोजपुरी गीत; VIDEO

इस केस की गूंज अब भोजपुरी म्यूज़िक में भी सुनाई दे रही है. एक वायरल गाने में गाया जा रहा है—'तोहके कस देब काट के ड्राम में राजा', जिसका अर्थ है 'तुम्हें काटकर ड्रम में भर दूंगी. गाने के बोल और संदर्भ को लेकर सोशल मीडिया यूज़र्स जमकर मज़े ले रहे हैं और ये गाना भी तेज़ी से पॉपुलर हो रहा है.

तोहके कस देब काट के ड्राम में राजा... मेरठ सौरभ हत्याकांड को लेकर मार्केट में आया भोजपुरी गीत; VIDEO
X
सागर द्विवेदी
By: सागर द्विवेदी

Updated on: 9 April 2025 5:18 PM IST

सौरभ मेरठ हत्याकांड इतना चर्चा में आ चुका है कि सोशल मीडिया पर इसे लेकर डर और मज़ाक दोनों ही देखने को मिल रहे हैं. खासकर पतियों के बीच इस घटना ने डर का माहौल बना दिया है. यहां तक कि अब यह मामला मीम्स और मज़ेदार डायलॉग्स के ज़रिए वायरल हो चुका है. कई जगह ये सुनने को मिल रहा है—'अगर ज्यादा परेशान करोगे तो सौरभ वाला हाल कर दूंगी'—जो अब एक ट्रेंड बन चुका है.

इस केस की गूंज अब भोजपुरी म्यूज़िक में भी सुनाई दे रही है. एक वायरल गाने में गाया जा रहा है—'तोहके कस देब काट के ड्राम में राजा', जिसका अर्थ है 'तुम्हें काटकर ड्रम में भर दूंगी. गाने के बोल और संदर्भ को लेकर सोशल मीडिया यूज़र्स जमकर मज़े ले रहे हैं और ये गाना भी तेज़ी से पॉपुलर हो रहा है.

'ड्रम में राजा'

जैसा कि आप जानते हैं, मेरठ का सौरभ हत्याकांड इन दिनों सुर्खियों में है. इस दिल दहला देने वाली वारदात में पत्नी मुस्कान रस्तोगी ने अपने प्रेमी साहिल के साथ मिलकर पति सौरभ की हत्या कर दी थी और उसके शव को काटकर ड्रम में भर दिया था. इस जघन्य अपराध ने पूरे देश में सनसनी फैला दी थी.

समझें गाने का बोल...

अब इसी हत्याकांड से प्रेरित एक भोजपुरी गाना 'ड्रम में राजा' सामने आया है, जिसने सोशल मीडिया पर ट्रेडिंग मुद्दा बन गया है. इस गाने के बोल हैं—'काटे ला दिन तू आराम में राजा, लागे न मन तोहर काम में राजा, जदि लग जाइ दाग हमर नाम में राजा, तोहके कस देब काट के ड्राम में राजा, होइ केस फौदारी सासाराम में राजा.' गाना गाया है सिंगर गोल्डी यादव ने, इसके बोल लिखे हैं प्रिन्स प्रियदर्शी ने और संगीत दिया है प्रियांशु सिंह ने. गाने के वीडियो में पारुल यादव और गौरव कुशवाहा नजर आ रहे हैं.

Viral Video
अगला लेख