Begin typing your search...

PM मोदी का आज 74वां जन्मदिन, बीजेपी करेगी पखवाड़ा सेवा, जानिए क्या होंगे कार्यक्रम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज 74वां जन्मदिन है. इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी सेवा पखवाड़ा शुरू करेगी. इस कार्यक्रम के तहत नगर, गांव, गली, मोहल्लों, अन्य सार्वजनिक स्थानों पर सेवा कार्य किया जाएगा.

PM मोदी का आज 74वां जन्मदिन, बीजेपी करेगी पखवाड़ा सेवा, जानिए क्या होंगे कार्यक्रम
X
निशा श्रीवास्तव
by: निशा श्रीवास्तव

Updated on: 17 Sept 2024 7:52 AM IST

PM Modi Birthday: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज 74वां जन्मदिन है. भारतीय जनता पार्टी (BJP) पीएम मोदी के बर्थडे को अनोखे अंदाज में सेलिब्रेट करने वाली है. बीजेपी आज (17 सिंतबर) से सेवा पखवाड़ा शुरू करेगी. इस कार्यक्रम के तहत नगर, गांव, गली, मोहल्लों, मजरों समेत अन्य सार्वजनिक स्थानों पर सेवा कार्य किया जाएगा.

पीएम मोदी के जन्मदिन के अवसर से शुरू होकर सेवा पखवाड़ा 17 सितंबर से 2 अक्तूबर, 2024 तक चलेगा. इस दौरान अलग-अलग तहत की सेवा जनता को दी जाएगी. साथ ही बहुत से कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जाएगा. वहीं उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में जिला कार्यशालाएं आयोजित की जाएगीं.

सीएम योगी की तैयारी

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 17 सितंबर को पूरे प्रदेश में स्वच्छता अभियान क्षेत्र, जिला, मंडल और बूथ के पदाधिकारी, सांसद, विधायक, मंत्री समेत अन्य दिग्गजों के साथ स्वच्छता कार्यक्रमों में शामिल होंगे. जानकारी के अनुसार यूपी में 17 से 19 सितंबर तक सभी जिलों में रक्तदान शिविर में आयोजित किए जाएंगे.

कब हुआ था पीएम मोदी का जन्म

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्म 17 सितंबर, 1950 में गुजरात के वडनगर में हुआ था. आज पीएम मोदी 74 साल के हो चुके हैं. उन्होंने लोकसभा चुनाव में तीसरी जनता के वोट पाकर प्रधानमंत्री बनें. पीएम मोदी ने अपने कार्यकाल के दौरान कई बड़े फैसले लिए. जिससे जनता को लाभ हुआ.

जीवनी प्रदर्शनी का उद्घाटन

राजस्थान में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा पीएम मोदी के जन्मदिन के अवसर पर श्रमदान और सफाई उपकरणों का वितरण करेंगे. साथ ही वह बीजेपी प्रदेश कार्यालय में प्रधानमंत्री की जीवनी पर आधारित प्रदर्शन का उद्घाटन करेंगे.

अनोखे अंदाज में मनाया जाता है बर्थडे

भाजपा प्रत्येक वर्ष पीएम मोदी का जन्मदिन अनोखे अंदाज में मनाती है. साल 2023 में उनके बर्थडे पर विश्वकर्मा पूजा योजना की शुरुआत की. फिर 2022 में नामीबिया से तेंदुए मध्य प्रदेश के कुनो पार्क में लाए गए. इससे पहले साल 2021 में 2.26 करोड़ कोविड टीकाकरण हुए, साल 2020 में बीजेपी ने सेवा सप्ताह मनाया और 2019 में गुजरात में स्टैच्यू ऑफ यूनिटी गए, जहां मां नर्मदा की पूजा की.

अगला लेख