'मुसलमानों को खुश करने के लिए...', महाकुंभ के मृत्युकुंभ वाले बयान पर महाभारत; VIDEO
मंगलवार, 18 फरवरी को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने महाकुंभ को "मृत्युकुंभ" कह दिया, जिसके बाद सियासी भूचाल आ गया है. सत्ता पक्ष के नेता एक के बाद एक उनके बयान की कड़ी आलोचना कर रहे हैं. वहीं, संत समाज ने भी ममता बनर्जी के इस बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी है.

मंगलवार, 18 फरवरी को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने महाकुंभ को "मृत्युकुंभ" कह दिया, जिसके बाद सियासी भूचाल आ गया है. सत्ता पक्ष के नेता एक के बाद एक उनके बयान की कड़ी आलोचना कर रहे हैं. वहीं, संत समाज ने भी ममता बनर्जी के इस बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी है, इसे सनातन धर्म का अपमान करार दिया है. संतों ने मुख्यमंत्री से सार्वजनिक रूप से माफी मांगने की मांग की है.
किसने क्या कहा?
महाकुंभ 2025 के लिए पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी की 'मृत्यु कुंभ' वाली टिप्पणी पर उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि, 'यह करोड़ों हिंदुओं का अपमान है. यह उन लोगों का अपमान है जो भारतीय संस्कृति में विश्वास रखते हैं. उन्होंने (ममता बनर्जी) महाकुंभ को 'मृत्यु कुंभ' कहकर टीएमसी के खुद के खत्म होने का संदेश दिया है. जो लोग हिंदुओं का अपमान करेंगे, महाकुंभ करेंगे और तुष्टिकरण करेंगे, उन्हें बीजेपी और देश की जनता जवाब देगी.'
महाकुंभ 2025 के लिए पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी की 'मृत्यु कुंभ' वाली टिप्पणी पर उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि, "ममता बनर्जी का बयान बेहद निंदनीय है. जितनी भी निंदा की जाए कम होगी. विपक्षी नेता केवल तुष्टीकरण की राजनीति के तहत मुसलमानों को खुश करने के लिए बयान दे रहे हैं. समय आने पर जनता इसका करारा जवाब देगी. पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी का सफाया हो जाएगा.'
पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के बयान पर केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, 'सनातन का अपमान करना उनका स्वभाव बन गया है. सनातन धर्म हजारों वर्षों से गंगा नदी की तरह अविरल बह रहा है. लोगों की आस्था, विश्वास और भावनाओं पर हमला करना भी अपराध है.'
ओम प्रकाश राजभर ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की महाकुंभ वाली टिप्पणी पर उन्होंने कहा कि, 'दुर्गा पूजा के दौरान न केवल बंगाल बल्कि पूरा देश देवी दुर्गा की पूजा करता है...ममता बनर्जी भी पूजा करती हैं. मेरा मानना है कि उन्हें ऐसा बयान नहीं देना चाहिए था.'
पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के बयान पर मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने कहा कि, 'उन्होंने बेहद निम्न दर्जे की भाषा का इस्तेमाल किया है. दुखद घटनाओं पर इस तरह की टिप्पणी करना हिंदू धर्म का अपमान है और उनकी मानसिकता को दर्शाता है. यही कारण है कि लोग उनके जैसे संगठनों पर अपना विश्वास खो रहे हैं. उन्हें माफी मांगनी चाहिए.'
ममता बनर्जी ने क्या कहा था?
महाकुंभ 2025 पर पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने कहा था कि, "यह 'मृत्यु कुंभ' है. मैं महाकुंभ का सम्मान करती हूं, मैं पवित्र गंगा मां का सम्मान करती हूं. लेकिन कोई योजना नहीं है. कितने लोगों को बरामद किया गया है? अमीर, वीआईपी के लिए 1 लाख रुपये तक के शिविर (तंबू) प्राप्त करने की व्यवस्था उपलब्ध है. गरीबों के लिए, कुंभ में कोई व्यवस्था नहीं है. 'मेला' में भगदड़ की स्थिति आम है लेकिन व्यवस्था करना महत्वपूर्ण है. आपने क्या योजना बनाई?.'
महाकुंभ 2025 के लिए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की 'मृत्यु कुंभ' वाली टिप्पणी पर परमार्थ निकेतन आश्रम के अध्यक्ष स्वामी चिदानंद सरस्वती ने कहा कि, 'महाकुंभ में 50 करोड़ से अधिक लोगों ने पवित्र डुबकी लगाई है. यह 'मृत्यु कुंभ' नहीं है, यह 'अमृत कुंभ' है. यह 'महाकुंभ' है. जिसने एक इतिहास रचा है. वहां एक घाट था, और बड़ी संख्या में संतनी पवित्र डुबकी लगा रहे थे. हर कोई एक साथ था. 'हर हर महादेव' के नारे लगाते हुए. इतने सारे लोग आए, लेकिन कोई भूखा नहीं सोया, न ही कोई काजल बनाया. अब समय आ गया है कि हम सभी भारत को भारत के रूप में देखें.