Begin typing your search...

सिर चढ़ा इश्क का बुखार! छोड़ा घरबार लेकिन उसकी बेवफाई ने छीनी सांसें, खून के प्यासे मोहब्बत की तीन खौफनाक Story!

मेरठ, दिल्ली और जयपुर की ये तीन कहानियां बताती हैं कि कैसे प्यार के नाम पर रिश्तों को तार-तार किया गया. कहीं पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर पति को मार डाला, तो कहीं प्रेमी ने प्रेमिका की बेरहमी से हत्या कर दी. समाज को झकझोर देने वाली ये घटनाएं बताती हैं कि इश्क जब अंधा हो जाता है, तो वह सिर्फ तबाही लाता है. तो आइए पढ़ते हैं 'मोहब्बद मुर्दाबाद' की ये तीन खौफनाक कहानी...

सिर चढ़ा इश्क का बुखार! छोड़ा घरबार लेकिन उसकी बेवफाई ने छीनी सांसें, खून के प्यासे मोहब्बत की तीन खौफनाक Story!
X
सागर द्विवेदी
By: सागर द्विवेदी

Updated on: 21 March 2025 8:07 AM IST

'जिससे प्यार किया...उससे वफा की उम्मीद की. घरबार सब छोड़ा मेरी चाहत में सफा थी. जिंदगी ने फिर ऐसा खेल खेला...मेरी मौत में लगा मेला. उस बेवफा ने सबकुछ छीन लिया. सांसे भी छीनी उसने जिस पर यकीन किया. ये कहानी है सौरभ और और बेवफा मुस्कान की...'

जब इश्क बेहरम हो जाए, तो मोहब्बत कब्रिस्तान में तब्दील हो जाती है. मेरठ, दिल्ली और जयपुर की ये तीन कहानियां बताती हैं कि कैसे प्यार के नाम पर रिश्तों को तार-तार किया गया. कहीं पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर पति को मार डाला, तो कहीं प्रेमी ने प्रेमिका की बेरहमी से हत्या कर दी. समाज को झकझोर देने वाली ये घटनाएं बताती हैं कि इश्क जब अंधा हो जाता है, तो वह सिर्फ तबाही लाता है. तो आइए पढ़ते हैं 'मोहब्बद मुर्दाबाद' की ये तीन खौफनाक कहानी...

कातिल मुस्कान की कहानी

मेरठ में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां मुस्कान नाम की महिला ने अपने पति सौरभ की हत्या की साजिश रची. पुलिस के अनुसार, इस वारदात में उसका प्रेमी साहिल शुक्ला भी शामिल था. साहिल अंधविश्वास और तंत्र-मंत्र में विश्वास करता था, और मुस्कान ने इसी कमजोरी का फायदा उठाया. उसने साहिल की मृत मां के नाम से एक फर्जी स्नैपचैट अकाउंट बनाया और उससे साहिल को यह विश्वास दिलाया कि उसकी मां उसे मुस्कान को अपनाने के लिए कह रही है.

इसके बाद, साहिल पूरी तरह से मुस्कान के प्रभाव में आ गया और दोनों ने मिलकर सौरभ की हत्या की साजिश रची. जब सौरभ 2025 में लंदन से वापस आया, तो उसे बेरहमी से मार दिया गया. सौरभ के माता-पिता इस घटना से सदमे में हैं और अपनी बहू के लिए फांसी की सजा की मांग कर रहे हैं.

पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या की

जयपुर में भी एक ऐसा ही खौफनाक मामला सामने आया है. 16 मार्च को पुलिस को मुहाना क्षेत्र में एक अधजला शव मिला, जिसकी पहचान बन्नालाल सैनी के रूप में हुई। पुलिस जब मृतक के घर पहुंची, तो उसकी पत्नी गोपाली देवी पर संदेह हुआ. जब उससे कड़ाई से पूछताछ की गई, तो उसने अपने प्रेमी दीनदयाल के साथ मिलकर हत्या करने की बात कबूल कर ली.

हत्या के दिन, बन्नालाल अपनी पत्नी पर शक के चलते दीनदयाल की दुकान पर गया, जहां उसे अपनी पत्नी उसके साथ मिली. विवाद बढ़ने पर गोपाली और दीनदयाल ने मिलकर उसे दुकान के ऊपरी हिस्से में ले जाकर पहले लोहे के पाइप से हमला किया और फिर गला घोंटकर मार डाला. शव को प्लास्टिक के बोरे में डालकर जंगल में जलाने की कोशिश की गई, लेकिन पुलिस ने 24 घंटे के भीतर इस मामले का खुलासा कर दिया और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

दिल्ली: प्रेमी ने कोमल की जान ली

दिल्ली में भी प्यार के नाम पर हत्या की एक घटना सामने आई है. 12 मार्च से लापता कोमल का शव छावला नहर से बरामद हुआ. पुलिस जांच में उसके प्रेमी आसिफ और उसके दोस्त जुबैर की संलिप्तता सामने आई. दोनों चार साल से रिश्ते में थे, लेकिन 12 मार्च को किसी बात पर विवाद हो गया.

विवाद के बाद, आसिफ और जुबैर ने मिलकर कोमल का गला घोंट दिया और उसके हाथ-पैर बांधकर गुरुग्राम बॉर्डर के पास नजफगढ़ नाले में फेंक दिया. 17 मार्च को जब शव पानी में तैरने लगा, तो स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने इस मामले की जांच की और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

crime
अगला लेख