पकड़ी गई चोरी, आधार और पैन कार्ड का डेटा कर रही थी लीक ये कंपनियां, सरकार ने लिया एक्शन
आधार-कार्ड और पैन कार्ड में प्रत्येक नागरिक की महत्वपूर्ण जानकारियां दर्ज होती हैं. आपकी इन्हीं जानकारियों को सुरक्षित करने के लिए केंद्र सरकार की ओर से बड़ा फैसला लिया गया है. सरकार ने ऐसी वेबसाइट पर कार्रवाई करते हुए उन्हें ब्लॉक किया है.

नई दिल्लीः आधार-कार्ड और पैन कार्ड में प्रत्येक नागरिक की महत्वपूर्ण जानकारियां दर्ज होती हैं. आपकी इन्हीं जानकारियों को सुरक्षित करने के लिए केंद्र सरकार की ओर से बड़ा फैसला लिया गया है. सरकार के संज्ञान में कुछ ऐसी वेबसाइट की जानकारी प्राप्त हुई जो नागरिकों के आधार और पैन कार्ड की जानकारी को उजागर कर रहा था.
लेकिन ऐसी वेबसाइट के खिलाफ सरकार ने एक्शन लेते हुए. इन्हें ब्लॉक कर दिया है. वहीं राज्य के आईटी सचिव को डेटा गोपनीयता उल्लंघन के लिए शिकायतों और मुआवजे का समाधान करने का अधिकार दिया गया. नागरिकों की महत्वपूर्ण जानाकारियों को उजागर करने वाली वेबसाइट पर तुरंत एक्शन लेते हुए इसे गंभीरता से लिया है.
वेबसाइट पर की गई कार्रवाई
आपको बता दें कि ऐसा करते हुए जो वेबसाइट पकड़ी गई हैं. उनके खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें ब्लॉक करवा दिया गया है. क्योंकि सरकार सुरक्षित साइबर सुरक्षा प्रथाओं और व्यक्तिगत डेटा की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देती है. हालांकि इनमें कई वेबसाइट के नाम भी सामने आए हैं.
इन वेबसाइट ने किया डेटा लीक
जारी हुई रिपोर्ट्स के अनुसार रेडिट पर एक पोस्ट में दावा किया गया है कि कई वेबसाइटें आधार, पैन कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस डेटा लीक कर रही हैं; Moneycontrol.com वेबसाइट की रिपोर्ट में दो का नाम लिया गया है. "नवी-मुंबई स्थित संस्थान इंडियन एयरोस्पेस एंड इंजीनियरिंग जैसी वेबसाइटें, जो विमान रखरखाव इंजीनियरिंग पर ध्यान केंद्रित करती है, उन वेबसाइटों में से एक थी जो 26 सितंबर को दोपहर 12 बजे तक आधार डेटा लीक कर रही थी. स्टार किड्ज़, एक ई-प्लेटफ़ॉर्म बच्चों के विकास पर ध्यान केंद्रित करते हुए, 25 सितंबर तक आधार विवरण भी लीक हो रहा था। संबंधित यूआरएल अब निष्क्रिय कर दिया गया है, मनीकंट्रोल ने पाया कि प्रकाशन इन दोनों प्रतिष्ठानों तक पहुंच गया है, और प्रतिक्रिया मिलने पर लेख को अपडेट किया जाएगा प्राप्त हुआ. वहीं इस मामले पर मंत्रालय की ओर से बयान भी सामने आया है.
गंभीरता से लिया गया यह मामला
इस मामले पर गुरुवार को एक बयान सामने आया गया. जिसमें कहा गया कि मंत्रालय के संज्ञान में कुछ ऐसी वेबसाइटें की जानकारी सामने आई है, जो भारतीय नागरिकों के आधार कार्ड और पैन कार्ड सहित संवेदनशील जानकारियों को उजागर कर रही थीं. इसे गंभीरता से लिया गया है. वहीं वेबसाइट को ब्लॉक करने के लिए कार्रवाई भी की गई है.