Begin typing your search...

1 अक्टूबर से आधार कार्ड समेत LPG पर लागू होंगे ये नए नियम, यहां जानिए पूरी डिटेल्स

Rules Change From 1st October: 1 सितंबर यानी कल से आधार कार्ड, क्रेडिट कार्ड और एलपीजी सिलेंडर से जुड़े नियमों में बदलाव होने जा रहा है. 1 अक्टूबर से पैन कार्ड के लिए आवेदन करने या आयकर रिटर्न दाखिल करने के लिए आधार नामांकन आईडी का उपयोग करने की अनुमति नहीं होगी.

1 अक्टूबर से आधार कार्ड समेत LPG पर लागू होंगे ये नए नियम, यहां जानिए पूरी डिटेल्स
X
Rules Change From 1st October
सचिन सिंह
Edited By: सचिन सिंह

Updated on: 1 Oct 2024 8:26 AM IST

Rules Change From 1st October: किसी भी महीने की एक तारीख खास होती है. इस दिन कई नियम बदल जाते हैं. यही कारण है कि 1 अक्टूबर 2024 से पीपीएफ, सुकन्या समृद्धि योजना और आधार कार्ड समेत कुछ छोटी बचत योजनाओं के नियम बदले जा रहे हैं, जो आपके लिए पूरी तरह से जान लेना बेहद जरूरी है. इसका असर कई खाता धारकों पर पड़ने वाला है. तो आइए जानते हैं कौन से नियम बदल रहे हैं.

नाबालिगों के लिए PPF अकाउंट

पीपीएफ खातों पर भी ये बदलाव लागू होंगे. नाबालिगों के लिए ब्याज दर पोस्ट ऑफिस बचत खाते की दर के बराबर होगी जब तक कि वे 18 वर्ष के नहीं हो जाते हैं. उसके बाद मानक पीपीएफ दर लागू होगी. परिपक्वता की गणना 18वें जन्मदिन से शुरू होगी.

एलपीजी नियमों में बदलाव

तेल कंपनियां आमतौर पर हर महीने की पहली तारीख को एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में बदलाव करती हैं. यही कारण है कि आप 1 अक्टूबर 2024 की सुबह सिलेंडर की कीमतों में बदलाव देख सकते हैं. संशोधित कीमतें आमतौर पर सुबह 6 बजे तक जारी की जाती हैं.

क्रेडिट कार्ड नियम बदले

एचडीएफसी बैंक अपने क्रेडिट कार्ड लॉयल्टी प्रोग्राम में बदलाव कर रहा है. 1 अक्टूबर से स्मार्टबाय प्लेटफॉर्म पर एप्पल प्रोडक्ट्स के लिए रिवॉर्ड पॉइंट्स का रिडेम्प्शन प्रति कैलेंडर तिमाही में एक उत्पाद तक सीमित रहेगा.

आधार कार्ड के नियमों में बदलाव

1 अक्टूबर से पैन कार्ड के लिए आवेदन करने या आयकर रिटर्न दाखिल करने के लिए आधार नामांकन आईडी का उपयोग करने की अनुमति नहीं होगी. इस बदलाव का उद्देश्य पैन कार्ड के दुरुपयोग और दोहराव से निपटना है.

शेयर बाजार के नियम बदले

शेयर बायबैक के नियमों में बड़ा बदलाव होने जा रहा है. 1 अक्टूबर से डीमैट अकाउंट में शेयर जमा होने में दो दिन लगेंगे और दो दिन के अंदर ही निवेशकों को बोनस शेयर भी दिए जाएंगे.

सुकन्या समृद्धि योजना

1 अक्टूबर से बेटियों के लिए सुकन्या समृद्धि योजना के नियम भी अपडेट हो जाएंगे. नए नियमों के मुताबिक, अगर दादा-दादी ने खाता खुलवाया है तो उसे अभिभावक या जैविक माता-पिता को ट्रांसफर कर दिया जाएगा। साथ ही, अगर दो से ज़्यादा खाते खुलवाए गए हैं तो कोई भी अतिरिक्त खाता बंद कर दिया जाएगा.

अगला लेख