Begin typing your search...

April में 15 दिन बंद रहेंगे बैंक, देखिए हॉलीडे लिस्ट और लेनदेन के अन्य ऑप्शन

April 2025 Bank Holidays: आरबीआई ने अनुसार, अप्रैल में कुल 15 दिनों बैंको में अवकाश रहेगा. इसमें दूसरा और चौथा शनिवार, रविवार, राष्ट्रीय अवकाश समेत अन्य कारण शामिल हैं. बैंक बंद होने के बाद आप ऑनलाइन पेमेंट के लिए भुगतान कर सकते हैं. इसके लिए आप यूपीआई, नेट बैंकिंग और डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.

April में 15 दिन बंद रहेंगे बैंक, देखिए हॉलीडे लिस्ट और लेनदेन के अन्य ऑप्शन
X
( Image Source:  canava )
निशा श्रीवास्तव
Edited By: निशा श्रीवास्तव

Published on: 26 March 2025 2:51 PM

April 2025 Bank Holidays: साल 2025 का मार्च माह खत्म होने में सिर्फ 5 दिन बाकी हैं. कुछ दिन बाद अप्रैल महीने की शुरुआत हो जाएगी. अगले महीने बहुत से त्योहार पड़ने वाले हैं, जिसके कारण देश भर में इन तारीखों को बैंक हॉलीडे रहेगा. इस बीच भारतीय रिजर्व बैंक ने अप्रैल बैंक अवकाश की लिस्ट जारी कर दी है.

अगले महीने 6 अप्रैल को रामनवमी मनाई जाएगी. गुड फ्राइडे, शनिवार और रविवार समेत कई राष्ट्रीय और क्षेत्रीय स्तर के त्यौहार शामिल हैं. इसलिए समय रहते ही लेनदेन से जुड़े काम कर लें और हॉलीडे लिस्ट को ध्यान से पढ़ लें, वरना आपको खाली काम किए घर लौटना पड़ेगा.

15 दिन बंद रहेंगे बैंक

आरबीआई ने अनुसार, अप्रैल में कुल 15 दिनों बैंको में अवकाश रहेगा. इसमें दूसरा और चौथा शनिवार, रविवार, राष्ट्रीय अवकाश समेत अन्य कारण शामिल हैं. अगले महीने विभिन्न राज्यों में कई बैंक अवकाश रहेगा, जिनमें महावीर जयंती, अंबेडकर जयंती, गुड फ्राइडे, बोहाग बिहू, बसव जयंती और अक्षय तृतीया जैसे उत्सव शामिल हैं. वार्षिक खातों को अंतिम रूप देने के लिए 1 अप्रैल को सभी राज्यों में अनिवार्य बैंक अवकाश है.

ऑनलाइन करें पेमेंट

बैंक बंद होने के बाद आप ऑनलाइन पेमेंट के लिए भुगतान कर सकते हैं. इसके लिए आप यूपीआई, नेट बैंकिंग और डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके अलावा आप एटीएम से कैस भी निकाल सकते हैं. हालांकि ड्राफ्ट या चेक जमा करने के लिए बैंक जाना होगा और ये काम बैंक में छुट्टी होगी तब नहीं किया जा सकता. आप समय से पहले ही छुट्टियों की लिस्ट देख लें, जिससे आपको परेशानी न हो.

अप्रैल बैंक हॉलीडे लिस्ट

1 अप्रैल- कर्मशियल बैंकों की एनुअल इन्वेंटरी देश भर में अवकाश

6 अप्रैल- रामनवमी/रविवार की छुट्टी

10 अप्रैल- महावीर जयंती देश भर में अवकाश

12 अप्रैल- दूसरा शनिवार

13 अप्रैल- रविवार

14 अप्रैल- बाबा भीमराम अंबेडकर की जयंती

15 अप्रैल- बोहाग बिहू (अगरतला, गुवाहाटी, इटानगर, कोलकाता और शिमला में अवकाश)

16 अप्रैल- बोहाग बिहू की वजह से गुवाहाटी में छुट्टी

18 अप्रैल- गुड फ्राइडे देश भर में छुट्टी

20 अप्रैल- रविवार

21 अप्रैल- गरिया पूजा अगरतला में अवकाश

26 अप्रैल- चौथा शनिवार

29 अप्रैल- भगवान श्रीपरशुराम जयंती

30 अप्रैल- बसव जयंती और अक्षय तृतीया बेंगलुरु में अवकाश

India News
अगला लेख