Begin typing your search...

मई में चल सकती है भीषण लू, आंधी और बारिश के बावजूद नहीं मिलेगी गर्मी से राहत; जानें अपने यहां का हाल

आमतौर पर मई में देश के अलग-अलग हिस्सों में लू के एक से तीन दिन देखे जाते हैं, दक्षिण-पश्चिम प्रायद्वीपीय भारत को छोड़कर. इस साल मई में भी अधिकांश क्षेत्रों में लू की स्थिति सामान्य से अधिक रह सकती है.

मई में चल सकती है भीषण लू, आंधी और बारिश के बावजूद नहीं मिलेगी गर्मी से राहत; जानें अपने यहां का हाल
X
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Published on: 1 May 2025 7:30 AM

मौसम विभाग ने बुधवार को जारी अपने पूर्वानुमान में बताया कि मई 2025 के दौरान देश के अधिकांश हिस्सों में तापमान सामान्य से अधिक रहने की संभावना है. हालांकि बार-बार होने वाली आंधी और बारिश की घटनाओं के कारण तापमान 2024 के गंभीर स्तर तक नहीं पहुंचेगा.

मौसम विभाग के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र के अनुसार, उत्तर-पश्चिम भारत के राज्यों जैसे राजस्थान, हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल के अधिकांश भागों में लू चलने के दिनों की संख्या सामान्य (1 से 4 दिन) से अधिक रहने की उम्मीद है. इसके अलावा, गुजरात, ओडिशा, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, तेलंगाना और उत्तर कर्नाटक के कुछ हिस्सों में भी लू के दिन सामान्य से अधिक हो सकते हैं.

उत्तर भारत में अधिक बारिश की संभावना

आमतौर पर मई में देश के अलग-अलग हिस्सों में लू के एक से तीन दिन देखे जाते हैं, दक्षिण-पश्चिम प्रायद्वीपीय भारत को छोड़कर. इस साल मई में भी अधिकांश क्षेत्रों में लू की स्थिति सामान्य से अधिक रह सकती है. उत्तर भारत में सामान्य से अधिक बारिश की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग ने संकेत दिया है कि यह रेनफॉल लॉन्ग टर्म एवरेज (LPA) 64.1 मिमी का 109% या उससे अधिक हो सकती है. उत्तर-पश्चिम, मध्य और पूर्वोत्तर भारत को छोड़कर बाकी देश में सामान्य या सामान्य से अधिक बारिश होने की उम्मीद है.

राजस्थान और गुजरात लू का केहर

अप्रैल के मौसम के हिसाब से, राजस्थान और गुजरात में गर्मी ज्यादा तेज रही. वहां आमतौर पर 2 से 3 दिन लू चलती है, लेकिन इस बार ये बढ़कर 6 से 11 दिन तक हो गई. पूर्वी मध्य प्रदेश और विदर्भ में भी गर्मी ज्यादा थी, जहां 4 से 6 दिन लू चली. महाराष्ट्र, मध्य-पूर्व भारत और उत्तर प्रायद्वीपीय इलाकों में लू के दिन 1 से 3 तक ही रहे, जो सामान्य से थोड़ा कम हैं.

India News
अगला लेख