Begin typing your search...

इन तीन नेताओं का बंद हुआ राज्यसभा का रास्ता, समझें समीकरण

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 के परिणामों ने महाविकास अघाड़ी (MVA) के लिए एक बड़ा झटका दिया है, विशेष रूप से राष्‍ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के प्रमुख शरद पवार, शिवसेना (UBT) की प्रियंका चतुर्वेदी और संजय राउत के लिए, इन तीनों नेताओं के लिए यह नुकसान विशेष रूप से महत्वपूर्ण है.

इन तीन नेताओं का बंद हुआ राज्यसभा का रास्ता, समझें समीकरण
X
सागर द्विवेदी
Edited By: सागर द्विवेदी

Updated on: 24 Nov 2024 4:34 PM IST

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 के परिणामों ने महाविकास अघाड़ी (MVA) के लिए एक बड़ा झटका दिया है, विशेष रूप से राष्‍ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के प्रमुख शरद पवार, शिवसेना (UBT) की प्रियंका चतुर्वेदी और संजय राउत के लिए, इन तीनों नेताओं के लिए यह नुकसान विशेष रूप से महत्वपूर्ण है क्योंकि यह उनके राज्यसभा में अगली बार जाने की संभावनाओं को प्रभावित करेगा.

शरद पवार और प्रियंका चतुर्वेदी का कार्यकाल 3 अप्रैल 2026 तक चलेगा, जबकि संजय राउत का कार्यकाल 22 जुलाई 2028 तक है. लेकिन विधानसभा चुनाव में महाविकास अघाड़ी के कमजोर प्रदर्शन के कारण, इन नेताओं के अपने-अपने दलों की ओर से फिर से राज्यसभा में भेजे जाने की संभावना अब कम हो गई है.

यह है बड़ा कारण

यह स्थिति इसलिए भी अहम है क्योंकि शरद पवार ने पहले यह ऐलान किया था कि उनका यह राज्यसभा का कार्यकाल उनका अंतिम होगा और ऐसे में पार्टी के लिए उन्हें फिर से उच्च सदन में भेजने का रास्ता भी कठिन हो सकता है. इस राजनीतिक परिप्रेक्ष्य में, महाविकास अघाड़ी को विधानसभा चुनावों में हार का सामना करना पड़ा है.

किस पार्टी के जीती कितनी सीटें?

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने 132 , एकनाथ शिंदे की शिवसेना ने 57 और अजित पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) ने 41 सीटें जीती हैं. यानी महायुति ने कुल 230 सीटें हासिल कर सत्ता में धमाकेदार वापसी की है. दूसरी ओर, महाविकास अघाड़ी (एमवीए) गठबंधन में कांग्रेस, शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) और शरद पवार की एनसीपी शामिल हैं. इन्हें कुल 46 सीटें मिली हैं और करारी हार का सामना करना पड़ा है.

अगला लेख