Begin typing your search...

जम्मू-कश्मीर के गुलमर्ग में सेना की गाड़ी पर आतंकी हमला: 4 लोगों ने गंवाई जान, 3 जख्मी

जम्मू-कश्मीर के गुलमर्ग में आतंकवादियों ने सेना की गाड़ी पर घात लगाकर हमला किया. घटना के तुरंत बाद सेना और पुलिस की क्विक रेस्पॉन्स टीमें घटनास्थल पर पहुंच गईं. सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया और आतंकियों को ढूंढना शुरू कर दिया है. सेना ने हमले को लेकर अपनी सतर्कता बढ़ा दी है ताकि ऐसे और हमलों को रोका जा सके.

जम्मू-कश्मीर के गुलमर्ग में सेना की गाड़ी पर आतंकी हमला: 4 लोगों ने गंवाई जान, 3 जख्मी
X
( Image Source:  Social Media )

जम्मू-कश्मीर के गुलमर्ग के पास नागिन इलाके में आतंकवादियों ने सेना की गाड़ी पर घात लगाकर हमला किया. यह हमला 18 राष्ट्रीय राइफल्स (RR) की गाड़ी पर हुआ, जो बोटपाथरी से आ रही थी और नियंत्रण रेखा (LoC) से केवल 5 किलोमीटर की दूरी पर थी. इस हमले में सेना के दो जवान शहीद हो गए, जबकि दो पोर्टरों (कुलियों) ने भी अपनी जान गंवा दी. तीन अन्य जवान गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.

घटना के तुरंत बाद सेना और पुलिस की क्विक रेस्पॉन्स टीमें घटनास्थल पर पहुंच गईं. सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया और आतंकियों की ढूंढना शुरू कर दिया है. सेना ने हमले को लेकर अपनी सतर्कता बढ़ा दी है ताकि ऐसे और हमलों को रोका जा सके.

सीएम उमर अब्दुल्ला ने जताया दुख

घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने एक्स पर लिखा, 'उत्तरी कश्मीर के बूटा पथरी इलाके में सेना के वाहनों पर हुए हमले की खबर बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है, जिसके परिणामस्वरूप कुछ लोग हताहत और घायल हुए हैं. कश्मीर में हाल ही में हुए हमलों की यह श्रृंखला गंभीर चिंता का विषय है. मैं इस हमले की कड़ी निंदा करता हूं और अपनी जान गंवाने वाले लोगों के प्रियजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं. मैं यह भी प्रार्थना करता हूं कि घायल लोग पूरी तरह से और जल्दी ठीक हो जाएं.'

उपमुख्यमंत्री सुरिंदर चौधरी ने भी साझा की पोस्ट

उपमुख्यमंत्री सुरिंदर चौधरी ने एक्स को लिखा, 'उत्तरी कश्मीर के बूटा पथरी इलाके में सेना के वाहनों पर हुए हमले की खबर बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है, जिसके परिणामस्वरूप कुछ लोग हताहत और घायल हुए हैं.' कश्मीर में हाल ही में हुए हमलों की यह श्रृंखला गंभीर चिंता का विषय है. मैं इस हमले की कड़ी निंदा करता हूं और अपनी जान गंवाने वाले लोगों के प्रियजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं. मैं यह भी प्रार्थना करता हूं कि घायल लोग पूरी तरह से और जल्दी ठीक हो जाएं.'

पुलवामा में मजदूर पर गोलीबारी

कश्मीर में हाल के दिनों में बाहरी मजदूरों पर हमलों में वृद्धि देखी गई है. इसी सिलसिले में, आज सुबह पुलवामा जिले के त्राल इलाके में आतंकियों ने उत्तर प्रदेश के एक मजदूर को गोली मारकर घायल कर दिया. घायल मजदूर को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.

आतंकियों का बड़ा हमला: 6 मजदूर और एक डॉक्टर की मौत

पिछले रविवार को गांदरबल जिले के एक निर्माण स्थल पर आतंकियों ने एक बड़ा हमला किया था. इस हमले में 6 बाहरी मजदूर और एक स्थानीय डॉक्टर की मौत हो गई. हमले के वक्त सभी मजदूर जेड मोड़ टनल परियोजना पर काम कर रहे थे और देर शाम अपने शिविर में लौटे थे. यह हमला घाटी के एक ऐसे इलाके में हुआ जहां पिछले दशक में आतंकवादियों की गतिविधियाँ काफी कम हो गई थीं.

अगला लेख