Begin typing your search...

Telangana tunnel collapse: अब कैसे हैं सुरंग में फंसे मजदूर, देखें VIDEO

उत्तराखंड की तरह कल तेलगांना की सुरंग में छत ढहने से इसके अंदर 8 लोग फंस गए हैं. जहां मजदूरों की जान बचाने के लिए रेस्क्यू जारी है, लेकिन एनडीआरएफ के हाथ किसी भी तरह की कोई सफलता नहीं लगी है. सुरंग के अंदर मलबा होने के कारण मजदूरों से संपर्क नहीं हो पा रहा है.

Telangana tunnel collapse: अब कैसे हैं सुरंग में फंसे मजदूर, देखें VIDEO
X
( Image Source:  X-umasudhir )
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 23 Feb 2025 2:21 PM IST

तेलंगाना में एक बड़ा हादसा हुआ, जहां एसएलबीसी सुरंग के अंदर फंसे 8 लोग फंस गए हैं. यह घटना शनिवार सुबह श्रीशैलम लेफ्ट बैंक कैनाल (एसएलबीसी) परियोजना सुरंग की छत ढहने के बाद हुई. अब इन लोगों को बचाने के लिए बचाव अभियान जारी है, लेकिन रविवार (23 फरवरी, 2025) सुबह तक फंसे लोगों से किसी भी तरह का कोई संपर्क नहीं हो पाया है.

दरअसल छत का एक हिस्सा ढहने के कारण सुरंग के अंदर मलबा बहुत ज्यादा है. ऐसे में ड्रोन के जरिए बचाव दल आगे बढ़ने की कोशिश कर रहा है. चलिए पढ़ते हैं इस घटना से जुड़े सारे अपडेट्स.

  • टनल से जुड़ा एक वीडियो सामने आया है, जो वहां के हालात बयां कर रही है. सुरंग में हर तरफ अंधेरा है और पानी बह रहा है. टनल में मौजूद एनडीआरएफ की टीम लोगों को जोर-जोर से नाम पुकार रही है. वीडियो में एक शख्स बता रहा है कि ब्लॉक रास्ते के उस पार लोगों की आवाजें सुनाई दे रही हैं, लेकिन रेस्क्यू टीम की बातों पर कोई जवाब नहीं दिया जा रहा है.

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी को फोन करके घटना की जानकारी ली और चल रहे बचाव अभियान के लिए केंद्र की ओर से हर संभव सहायता का आश्वासन दिया.
  • भाजपा नेता एन. रामचंदर राव ने रविवार को कहा कि तेलंगाना के नागरकुरनूल में श्रीशैलम लेफ्ट बैंक कैनाल (एसएलबीसी) सुरंग में फंसे श्रमिकों को तुरंत बचाना हमारी प्राथमिकता है. साथ ही, दुर्घटना के लिए जिम्मेदार लोगों का पता लगाने के लिए जांच का आग्रह किया है.
  • एसएलबीसी सुरंग में बचाव कार्यों में सहायता के लिए राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) भेजने के लिए भारतीय जनता पार्टी के मंत्रियों की त्वरित प्रतिक्रिया की प्रशंसा करते हुए, श्री राव ने कहा कि भाजपा भी श्रमिकों को तुरंत बचाने के लिए तेलंगाना प्रशासन से सहमत है.
  • लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने रविवार (23 फरवरी, 2025) को श्रीशैलम लेफ्ट बैंक कैनाल सुरंग ढहने वाली जगह पर चल रहे बचाव कार्यों को लेकर मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी को फोन किया.कांग्रेस नेता ने उठाए गए कदमों और निरंतर निगरानी की सराहना की और सरकार से फंसे श्रमिकों को बचाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ने को कहा.
  • तेलंगाना के मंत्री पोन्नम प्रभाकर ने भी इस मामले में कहा कि इस हादसे को लेकर जांच और बचाव कार्य चल रहा है. सरकार इस मामले की सही तरीके से जांच करेगी, ताकि भविष्य में दोबारा कभी ऐसा न हो. साथ ही, उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर राजनीति नहीं करनी चाहिए.
  • इस हादसे पर तेलंगाना के सिंचाई मंत्री एन. उत्तम कुमार रेड्डी ने कहा कि लोगों को बचाने के लिए राज्य सरकार विशेषज्ञों से बात कर रही है. इनमें वह एक्सपर्ट शामिल हैं, जिन्होंने पिछले साल उत्तराखंड में इसी तरह की घटना में फंसे लोगों को बचाया था.
अगला लेख