Begin typing your search...

टीचर दे रही थी बिहार को गंदी-गंदी गाली, वीडियो वायरल होते ही केंद्रीय विद्यालय ने किया सस्पेंड

एक टीचर का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. जिसमें टीचर अपशब्दों का इस्तेमाल करती नजर आ रही है. महिला टीचर बिहार में अपनी पहली पोस्टिंग से इतना नाराज है कि बिहार को गंदी-गंदी गाली देने में कोई कसर नहीं छोड़ी.

टीचर दे रही थी बिहार को गंदी-गंदी गाली, वीडियो वायरल होते ही केंद्रीय विद्यालय ने किया सस्पेंड
X
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 27 Feb 2025 5:24 PM IST

हम सभी ने यहीं सुना है और देखा है कि बच्चों का सुरक्षित भविष्य उनके टीचर्स के पास होता है. माता-पिता से भी ज्यादा बेहतर हमारे बच्चों के भविष्य की जिम्मेदारी उन टीचर्स पर होती हैं. जो हर रोज स्टूडेंट्स को कुछ नया सिखाते है और आगे बढ़ने, कुछ करने की योग्यता से परिपूर्ण करते हैं. लेकिन क्या हो जब खुद टीचर ही सोशल मीडिया के दायरे में आने के बाद बुद्धिहीन ही जाए और खुद ही न समझ पाएं कि आखिर वह शिक्षा के गुरु होकर समाज में क्या गंदगी फैला रहे हैं.

ऐसे ही एक टीचर का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. जिसमें टीचर अपशब्दों का इस्तेमाल करती नजर आ रही है. महिला टीचर बिहार में अपनी पहली पोस्टिंग से इतना नाराज है कि बिहार को गंदी-गंदी गाली देने में कोई कसर नहीं छोड़ी. हालाँकि वीडियो सामने आने के बाद स्कूल अथॉरिटी ने टीचर को सस्पेंड कर दिया है.

टीचर के खिलाफ एक्शन की मांग

वायरल वीडियो जिसमें बिहार के जहानाबाद में पोस्टेड केंद्रीय विद्यालय की एक टीचर बिहार और वहां के लोगों को आपत्तिजनक शब्द कहती दिख रही है. वीडियो के वायरल होते ही लोग इस टीचर पर एक्शन लेने की मांग कर रहे हैं, कुछ लोग KVS को टैग करते हुए स्कूल ऑथरिटी को केंद्रीय विद्यालय गीत याद दिला रहे हैं और कह रहे हैं केंद्रीय विद्यालय ऐसे लाएगा भारत का स्वर्णिम गौरव?.'

मेरे से क्या गलती हो गई थी

हालांकि वीडियो में टीचर बिहार में अपनी पोस्टिंग से नाराज है इसलिए उनका कहना है कि KVS वालों की मुझसे क्या दुश्मनी थी जो मुझे यहां पोस्टिंग दी. टीचर ने अपनी वीडियो में कहा, 'मुझे नहीं पता कि मेरी क्या गलती है लेकिन KVS मुझे कहीं पोस्टिंग दे सकते थे. मैं कोलकाता, लदाख, हिमाचल प्रदेश जैसी जगहों पर जाने को तैयार हूं. लेकिन मेरे से क्या दुश्मनी थी कि मुझे भारत सबसे खराब जगह बिहार में पोस्टिंग दी...चलो एक बार के लिए गोवा में दे देते मैं अपनी जिंदगी में पहली पोस्टिंग कभी नहीं भूलूंगी.'

Viral Video
अगला लेख