Begin typing your search...

महज 8.6 सेकंड में 100 Km/h की रफ्तार, ओलंपिक विनर मनु भाकर को टाटा ने गिफ्ट कर दी अपनी ये मशहूर कार

Tata Gift to Manu Bhaker: भारत की शूटर मनु भाकर ने पेरिस ओलंपिक 2024 में दो ओलंपिक पदक जीतकर इतिहास रच दिया है. इसके साथ ही ऐसा करने वाली वह पहली भारतीय एथलीट बन गईं हैं.

महज 8.6 सेकंड में 100 Km/h की रफ्तार, ओलंपिक विनर मनु भाकर को टाटा ने गिफ्ट कर दी अपनी ये मशहूर कार
X
Tata Gift Curvv EV to Manu Bhaker
सचिन सिंह
by: सचिन सिंह

Updated on: 11 Sept 2024 1:52 PM IST

Tata Gift to Manu Bhaker: भारतीय शूटर मनु भाकर ने पेरिस ओलंपिक 2024 में इतिहास रच दिया. वह ओलंपिक दो ओलंपिक पदक जीतने वाली पहली भारतीय एथलीट बन गईं. उन्होंने 10 मीटर एयर पिस्टल और सरबजोत सिंह के साथ मिलकर 10 मीटर एयर पिस्टल में कांस्य पदक हासिल किया. देश का सिर गर्व से उठाने के लिए भारत की दिग्गज ऑटोमोबाइल कंपनी टाटा ने उन्हें टाटा कर्व ईवी (Tata Curvv EV) गिफ्ट किया है.

टाटा ने कर्व ईवी एसयूवी की चाबियां देकर मनु भाकर को सम्मानित किया. टाटा ईवी अधिकारी ने कहा, 'ओलंपिक में दोहरा पदक जीतने वाली भारत की पहली एथलीट भारत की पहली एसयूवी कूपे घर ले गए!' मनु भाकर ने इसकी तस्वीरें अपने सोशल मीडिया पर शेयर भी की है. वह कार के सामने पोज देती हुई भी देखी जा सकती हैं.

टाटा कर्व ईवी की कीमत

टाटा मोटर्स ने 7 अगस्त 2024 को भारत में टाटा कर्व ईवी लॉन्च की थी. कर्व ईवी एक कूप एसयूवी है जो मिड-साइज़ एसयूवी सेगमेंट में टाटा नेक्सन ईवी का अपग्रेड वर्जन है. इसके बेस मॉडल की कीमत 17.49 लाख रुपये से शुरू होती है और टॉप वेरिएंट के लिए 21.99 लाख रुपये तक जाती है.

टाटा कर्व ईवी की फीचर्स

टाटा कर्व ईवी में दो बैटरी पैक ऑप्शन 45 kWh और 55 kWh यूनिट है. 45 kWh वैरिएंट की रेंज प्रति चार्ज 502 किमी है जबकि 55 kWh वर्जन 585 किमी बताई गई है. इसके अलावा टाटा कर्व ईवी 18 इंच के पहियों, 190 मिमी की ग्राउंड क्लीयरेंस और 450 मिमी की पानी की गहराई में उतरने में सक्षम है. इसमें 50:50 संतुलित वजन है और 500 लीटर का बूट स्पेस देता है.

15 मिनट की चार्जिंग पर 150 Km/h की यात्रा

टाटा कर्व ईवी की चार्जिंग दर 1.2C है जो महज 15 मिनट चार्ज करने के बाद 150 किमी तक की दूरी तय कर सकता है. यह गाड़ी 123 kWh मोटर से लैस है, जिससे केवल 8.6 सेकंड में 0 से 100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ने में सक्षम होगी.

India
अगला लेख