'10वीं फेल और पीएचडी के लिए कर रहा हो अप्लाई', ताजमहल को लेकर ASI पर ओवैसी का वार
इन दिनों सोशल मीडिया पर ताजमहल के गुंबद की एक वीडियो तेजी से वायरल हो रही है. जहां गुंबद के अंदर से पानी की लीकेज दिखाई दी.वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद AIMIM प्रमुख असुद्दीन ओवैसी ने आर्कियोलॉजिस्ट सर्वे ऑफ इंडिया यानी (ASI) पर निशाना साथा है. उन्होंने कहा यह बिल्कुल वैसा 10वीं Phd के लिए कर रहा हो अप्लाई

इन दिनों सोशल मीडिया पर ताजमहल के गुंबद की एक वीडियो तेजी से वायरल हो रही है. जहां गुंबद के अंदर से पानी की लीकेज दिखाई दी.वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद AIMIM प्रमुख असुद्दीन ओवैसी ने आर्कियोलॉजिस्ट सर्वे ऑफ इंडिया यानी (ASI) पर निशाना साथा है. उन्होंने इस लीकेज का जिम्मेदाप ASI को ठहराया है.
सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट करते हुए AIMIM प्रमुख ने कहा कि “भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण ताज महल से सैकड़ों करोड़ कमाता है लेकिन यह भारतीय संस्कृति के सबसे बड़े प्रतीकों में से एक के साथ ऐसा व्यवहार करता है। मजे की बात यह है कि उसी एएसआई का तर्क है कि वक्फ स्मारकों को उसके कब्जे में ले लिया जाना चाहिए ताकि वह उनका रखरखाव कर सके. उन्होंने इस दौरान इस मामले पर ASI की प्रतिक्रिया पर भी निशाना साधते हुए कहा कि 'मजे की बात यह रही कि उसी ASI का तर्क है कि वक्फ स्मारकों को उसके कब्जे में ले लिया जाना चाहिए ताकि वह उनका रखरखाव कर सके'
वक्फ बोर्ड के रखराव पर साधा निशाना
हैदराबाद सांसद ओवैसी ने वक्फ बोर्ड के रख रखाव वाले तर्क को लेकर ASI पर वार करते हुए कहा कि 'यह बिल्कुल ऐसी ही बात हो गई कि आप 10वीं कक्षा की परीक्षा में असफल हुए हों और PHD के लिए आवेदन करने जैसा है.' ताजमहल के गुंबद से पानी लीक होने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल होने के बाद विपक्ष के निशाने पर आ गया. वहीं वीडियो के वायरल होने पर मामले पर ASI की भी प्रतिक्रिया सामने आई है.
लगातार बारिश इस डैमेज का कारण
वहीं इस मामले पर ASI के वरिष्ठ अधिकारी ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि लगातार बारिश के कारण छत की ऐसी हालत हुई. अधिकारी ने बताया कि वायरल हो रहा यह वीडियो हमारे संज्ञान में आया है. इसके बाद जब हमने इसकी जांच की तो पता चला ऐसा गुबंद में लीकेज के कारण हुआ है. उन्होंने कहा कि मुख्य गुंबद को किसी भी तरह का नुकसान नहीं हुआ है. संबंधित अधिकारी ने कहा कि हमने ड्रोन कैमरे के जरिए भी गुंबद की जांच की है.