Swiggy की शेयर बाजार में धमाकेदार Entry, BSE में 412 रुपये प्रति शेयर पर लिस्टिंग, Zomato ने भी किया स्वागत
स्विगी ने आईपीओ का प्राइस 371 रुपये और 390 रुपये प्रति शेयर तय किया था. बुधवार बाजार में शुरुआत रुझानों में यह बीएसई पर 412 रुपये प्रति शेयर पर लिस्ट हुआ. जबिक इसका प्राइस 390 रुपये था. यानी कंपनी को 8 प्रतिशत का फायदा हुआ है. कंपनी आईपीओ में निवेश के लिए 6 नवंबर से 8 नवंबर के बीज इसे ओपन रखा था. जेएम फाइनेंशियल ने स्विगी को 470 रुपये के टारगेट के साथ 'खरीदें' रेटिंग दी थी.

Swiggy IPO: ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म स्विगी ने हाल में अपना आईपीओ (IPO) लॉन्च किया था. इसमें निवेश करने वाले लोगों को भारी मुनाफा हुआ है. कंपनी की अब शेयर बाजार में धमाकेदार एंट्री हो गई है.
स्विगी ने आईपीओ का प्राइस 371 रुपये और 390 रुपये प्रति शेयर तय किया था. बुधवार बाजार में शुरुआत रुझानों में यह बीएसई पर 412 रुपये प्रति शेयर पर लिस्ट हुआ. जबिक इसका प्राइस 390 रुपये था. यानी कंपनी को 8 प्रतिशत का फायदा हुआ है.
बीएसई पर शेयर की लिस्टिंग
जानकारी के मुताबिक आज स्विगी के शेयर प्री-ओपन ट्रेड में 412 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुए, जो 7.69 फीसदी की बढ़ हुई. कंपनी आईपीओ में निवेश के लिए 6 नवंबर से 8 नवंबर के बीज इसे ओपन रखा था. जेएम फाइनेंशियल ने स्विगी को 470 रुपये के टारगेट के साथ 'खरीदें' रेटिंग दी थी. इसमें आगे भी फायदा होने की संभावना बताई गई है.
कितना हुआ फायदा?
स्विगी ने 11,327.43 करोड़ रुपये का प्राइस फिक्स किया था और कंपनी ने फ्रेश इश्यू के जरिए 11.54 करोड़ शेयर बेचे थे. वहीं ऑफर सेल के माध्यम से 17.51 करोड़ शेयरों की बिक्री की थी. इसका अपर प्राइस बैंड 390 रुपये था. आपको बता दें कि एनएसई पर लिस्टिंग 7.69 फीसदी प्रीमियम पर 420 रुपये हुई है. बीएसई पर शेयरों की लिस्टिंग पर 5.64 परसेंट प्रीमियम के साथ 412 रुपये प्रति शेयर पर हुई है.
ऐसा रहा निवेशकों का रिस्पॉन्स
स्विगी 6 नवंबर को अपना आईपीओ लेकर आई थी. तीन दिन में 3.59 गुना सब्सक्राइब किया गया था. मीडिया रिपोर्ट में बताया गया कि एनएसई में शुरुआती शेयर बिक्री में 16,01,09,703 शेयरों की पेशकश के मुकाबले 57,53,07,536 शेयरों पर बोली लगी थी. क्यूआईबी के 6.02 निवेश जबकि आरआईआई के कोटा को 1.14 गुना सब्सक्राइब मिले. कंपनी ने एंकर निवेशकों से 5,085 करोड़ रुपये जुटाए थे.
जोमैटो ने किया स्वागत
फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म जोमैटो (Zomato) ने स्विगी की शेयर बाजार में एंट्री का स्वागत किया है. Zomato ने एक्स पोस्ट में लिखा कि आप और मैं...इस खूबसूरत दुनिया में हैं. साथ ही एक फोटो भी शेयर की है. जिसमें बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज की बिल्डिंग के समाने खड़े स्विगी और जोमैटो के डिलीवरी बॉय दिखाई दे रहे हैं.