Begin typing your search...

सुदर्शन चक्र से लेकर GST सुधार तक: जानिए PM मोदी के नए ब्लूप्रिंट में क्या- क्या, कैसे बदलेगा भारत का भविष्य

स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत को 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने के लिए व्यापक ब्लूप्रिंट पेश किया. इसमें 2035 तक ‘सुदर्शन चक्र’ डिफेंस सिस्टम, दिवाली 2025 तक GST सुधार, 1 लाख करोड़ की रोजगार योजना, मेड-इन-इंडिया सेमीकंडक्टर, भारतीय स्पेस स्टेशन, अवैध घुसपैठ रोकने का मिशन और गहरे समुद्री संसाधन खोज जैसे बड़े कदम शामिल हैं, जो सुरक्षा, अर्थव्यवस्था और तकनीक को नई ऊंचाई देंगे.

सुदर्शन चक्र से लेकर GST सुधार तक: जानिए PM मोदी के नए ब्लूप्रिंट में क्या- क्या, कैसे बदलेगा भारत का भविष्य
X
( Image Source:  @narendramodi )
सागर द्विवेदी
By: सागर द्विवेदी

Updated on: 15 Aug 2025 4:30 PM IST

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लाल किले की प्राचीर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के लिए एक दूरगामी और व्यापक रोडमैप पेश किया. उन्होंने राष्ट्रीय सुरक्षा, रोजगार, कर सुधार, तकनीकी आत्मनिर्भरता और अंतरिक्ष अनुसंधान तक कई अहम घोषणाएं कीं. इन पहलों का लक्ष्य 2047 तक भारत को 'विकसित भारत' के रूप में स्थापित करना है.

पीएम मोदी ने अपने भाषण में 'सुदर्शन चक्र मिशन' से लेकर अगली पीढ़ी के जीएसटी सुधार, 1 लाख करोड़ रुपये के रोजगार योजना, घरेलू सेमीकंडक्टर चिप निर्माण, भारतीय स्पेस स्टेशन और गहरे समुद्री ऊर्जा अन्वेषण जैसे महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट्स की घोषणा की. उन्होंने कहा कि ये कदम भारत की रक्षा क्षमता, आर्थिक विकास और तकनीकी नेतृत्व को नई ऊंचाई देंगे.

'सुदर्शन चक्र' डिफेंस सिस्टम- 2035 तक तैनाती का लक्ष्य

प्रधानमंत्री ने रक्षा क्षेत्र में सबसे बड़ी घोषणा करते हुए 'सुदर्शन चक्र मिशन' शुरू करने की बात कही. भगवान श्रीकृष्ण के दिव्य अस्त्र के नाम पर आधारित यह अत्याधुनिक एयर डिफेंस सिस्टम सीमापार हमलों को विफल करने और देश की रक्षा के लिए बहु-स्तरीय सुरक्षा कवच प्रदान करेगा.

लाल किले से पीएम मोदी ने कहा कि जब मैं श्रीकृष्ण को सोचता हूं, तो आज की बदलती युद्धनीति भी मेरे मन में आती है. भारत ने हर नए युद्ध स्वरूप का सामना करने की क्षमता साबित की है. उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर का उदाहरण देते हुए बताया कि कैसे भारतीय बलों ने मिसाइल और ड्रोन हमलों को नाकाम किया. इस मिशन के तहत रेलवे स्टेशन, अस्पताल और धार्मिक स्थलों तक सुरक्षा कवच को बढ़ाया जाएगा और इसका पूरा अनुसंधान, विकास और निर्माण देश में ही होगा.

दिवाली 2025 तक अगली पीढ़ी का जीएसटी सुधार

पीएम मोदी ने घोषणा की कि दिवाली 2025 तक अगली पीढ़ी के जीएसटी सुधार लागू होंगे, जिसे उन्होंने “डबल दिवाली गिफ्ट” बताया. इन सुधारों में आम उपभोक्ता वस्तुओं पर टैक्स दरों में कमी, एमएसएमई को राहत और टैक्स स्ट्रक्चर को सरल बनाना शामिल है. उन्होंने कहा, 'इस दिवाली, मैं आपके लिए टैक्स बोझ घटाने का तोहफा लाऊंगा.

प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना (PM-VBRY)

15 अगस्त 2025 से लागू होने वाली इस 1 लाख करोड़ रुपये की योजना के तहत निजी क्षेत्र में पहली बार नौकरी पाने वाले युवाओं को 15,000 रुपये की सहायता मिलेगी. कंपनियों को भी नए युवाओं को नियुक्त करने पर प्रोत्साहन दिया जाएगा. इस योजना से 3.5 करोड़ युवाओं को लाभ होगा, जिसमें से 1.92 करोड़ पहली बार नौकरी पाने वाले होंगे.

2025 के अंत तक 'मेड-इन-इंडिया' सेमीकंडक्टर चिप्स

पीएम मोदी ने बताया कि 2025 के अंत तक भारत अपनी पहली घरेलू सेमीकंडक्टर चिप बनाएगा. उन्होंने कहा कि यह मिशन मोड में चलाया जा रहा है और यह 21वीं सदी में तकनीकी नेतृत्व की दिशा में बड़ा कदम होगा. अगले वर्षों में भारत अपना खुद का स्पेस स्टेशन स्थापित करेगा. पीएम मोदी ने ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला को बधाई दी, जो हाल ही में इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन से 20 दिन का मिशन पूरा कर लौटे हैं. यह गगनयान 2027 के लिए तैयारी का हिस्सा है.

जनसंख्या मिशन और अवैध घुसपैठ पर सख्ती

प्रधानमंत्री ने सीमा क्षेत्रों में अवैध घुसपैठ और जनसांख्यिकीय बदलाव से निपटने के लिए ‘हाई पावर्ड डेमोग्राफी मिशन’ की घोषणा की. उन्होंने चेतावनी दी, 'कोई भी देश घुसपैठियों के आगे झुक नहीं सकता… यह मिशन भारत पर मंडराते खतरे को खत्म करेगा.

स्वदेशी फाइटर जेट इंजन और गहरे समुद्री अन्वेषण

मोदी ने घरेलू फाइटर जेट इंजन बनाने का लक्ष्य रखा और ‘नेशनल डीप वाटर एक्सप्लोरेशन मिशन’ शुरू करने की घोषणा की, जिसे उन्होंने ऊर्जा आत्मनिर्भरता के लिए “समुद्र मंथन” बताया. 2047 तक 10 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने के लिए पीएम मोदी ने ‘नेक्स्ट-जनरेशन रिफॉर्म टास्क फोर्स’ गठित करने की घोषणा की, जो सभी कानूनों और नियमों की समीक्षा कर व्यवसाय करने में आसानी लाएगी.

India Newsनरेंद्र मोदी
अगला लेख