क्या है PM विद्यालक्ष्मी योजना? अब पैसों की कमी से नहीं रुकेगी पढ़ाई, बिना गारंटर लाखों का लोन
PM Vidya Lakshmi Yojana: कैबिनेट ने मेधावी-छात्रों को वित्तीय-सहायता प्रदान करने के लिए पीएम विद्यालक्ष्मी योजना को मंजूरी दे दी है. इसके लिए कुल 3600 करोड़ रुपये का बजट है. शीर्ष 860 उच्च शिक्षा संस्थानों में प्रवेश पाने वाले मेधावी-छात्रों को ये वित्तीय-सहायता दी जाएगी. हर साल 22 लाख से अधिक नए छात्रों को इसका लाभ मिलेगा.

PM Vidya Lakshmi Yojana: देशभर कई ऐसे बच्चे हैं, जो पैसों की कमी की वजह से अपनी पढ़ाई पूरी नहीं कर पाते हैं. इससे उनके हायर एजूकेशन का सपना पीछे रह जाता है. लेकिन अब सरकार ने ऐसे बच्चों के सपने को साकार करने के लिए एक नई योजना का एलान किया है, जिसका नाम 'प्रधानमंत्री विद्यालक्ष्मी योजना' है. पीएम मोदी की अध्यक्षता में हुई आज बैठक में इस पर मुहर लगा दी गई. इस योजना के तहत हर साल 1 लाख स्टूडेंट्स को लोन दिया जाएगा.
उन्होंने आगे कहा, 'प्रधानमंत्री विद्यालक्ष्मी योजना' के तहत सालाना आठ लाख रुपये से कम आय वाले परिवारों को इसका लाभ मिलेगा. ऐसे परिवार के बच्चें, जो आगे पढ़ाई करना चाहते हैं, वह 10 लाख रुपये तक का एजुकेशन लोन ले सकते हैं. इसकी जानकारी केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने दी है.
धर्मेंद्र प्रधान ने कहा, 'आज कैबिनेट में शिक्षा विभाग के एक महत्वपूर्ण प्रस्ताव को प्रधानमंत्री द्वारा स्वीकृति दी गई है. यह प्रधानमंत्री विद्या लक्ष्मी योजना है जिसके तहत देश की 1 लाख मेधावी विद्यार्थियों के लिए 10 लाख तक का शिक्षा लोन दिया जाएगा, जिसमें रियायत भी दी जाएगी. उसमें दो-तीन मुख्य बातें हैं.'
860 NIRF रैंक संस्थानों के लिए मिलेगी आर्थिक सहायता
उन्होंने आगे कहा, 'देश की 860 NIRF रैंक संस्थानों में अगर कोई विद्यार्थी पढ़ना चाहता है और उसे आर्थिक मदद चाहिए तो ये लोन उपयुक्त होगा. इसके लिए कोई गारंटर भी नहीं चाहिए होगा. कुल मिलाकर 3600 करोड़ रुपये के आर्थिक अनुदान की भी व्यवस्था की गई है. यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विकसित भारत का जो सपना है, उस दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है.'
पीएम विद्यालक्ष्मी योजना के लिए योग्यता
- इंस्टीट्यूट की रैंकिंग NIRF रैंकिंग में ऑल इंडिया 100 और स्टेट में 200 या इसके भीतर होनी चाहिए और यह सरकारी इंस्टीट्यूट होना चाहिए.
- स्टूडेंट्स के परिवार की सलाना आय 8 लाख या इससे कम होनी चाहिए.
- 7.5 लाख रुपये लोन तक के लिए भारत सरकार 75% क्रेडिट गारंटी देगी.
कैसे करना होगा अप्लाई?
पीएम विद्यालक्ष्मी योजना के लिए आप आसनी से ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं. इसके लिए वेरीफिकेशन डिजीलॉकर जैसे माध्यम से किया जाएगा. इसके लिए आवेदन विद्यालक्ष्मी पोर्टल https://www.vidyalakshmi.co.in/Students/ पर जाकर करना होगा.