Begin typing your search...

'आतंक रोको पाकिस्तान, नहीं तो अंजाम बुरा होगा' गांदरबल हमले पर भड़के फारूक अब्दुल्ला

जम्मू कश्मीर के गांदरबल जिले में हुए आतंकी हमले पर नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC) के नेता फारूक अब्दुल्ला ने पाकिस्तान को चेतावनी दी है. अब्दुल्ला ने सोमवार को कहा कि वह पाकिस्तान के नेतृत्व से कहना चाहते हैं कि भारत के साथ यदि वे अच्छे रिश्ते चाहते हैं तो उन्हें इस पर रोक लगानी होगी.

आतंक रोको पाकिस्तान, नहीं तो अंजाम बुरा होगा गांदरबल हमले पर भड़के फारूक अब्दुल्ला
X
Farooq Abdullah
सागर द्विवेदी
Edited By: सागर द्विवेदी

Updated on: 21 Oct 2024 2:50 PM IST

जम्मू-कश्मीर के गगनगीर इलाके में रविवार शाम को एक निर्माण स्थल पर आतंकवादियों द्वारा की गई गोलीबारी में एक डॉक्टर और छह निर्माण श्रमिकों की मौत हो गई. जिसके बाद सियासी माहौल गरमाता हुआ नजर आ रहा है. इस बीच आतंकियों के कायराना हरकत को लेकर नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला ने पाकिस्तान को निशाने पर लिया है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के हुक्मरान से हम कहना चाहते हैं कि कश्मीर पाकिस्तान नहीं बनेगा.

नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने आतंकी हमले की निंदा करते हुए कहा कि वह पाकिस्तान के नेतृत्व को बताना चाहते हैं कि अगर वे भारत के साथ अच्छे संबंध चाहते हैं तो उन्हें आतंकवाद को खत्म करना होगा और जम्मू-कश्मीर के लोगों को सम्मान के साथ जीने और सफल होने देना होगा.



भारत- पाक की दोस्ती पर क्या बोले फारूक अब्दुल्ला?

मीडिया कर्मी से बातचीत करते हुए नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष अब्दुल्ला ने कहा, 'मैं पाकिस्तान के नेतृत्व को बताना चाहता हूं कि अगर वे भारत के साथ अच्छे संबंध चाहते हैं, तो उन्हें इसे खत्म करना होगा. कश्मीर पाकिस्तान नहीं बनेगा. आइए हम सम्मान के साथ रहें और सफल हों. अगर वे 75 साल तक पाकिस्तान नहीं बना सके, तो अब यह कैसे संभव होगा? आतंकवाद को खत्म करने का समय आ गया है, अन्यथा परिणाम बहुत गंभीर होंगे. अगर वे हमारे निर्दोष लोगों को मार देंगे तो बातचीत कैसे होगी?'

उन्होंने कहा, 'यह हमला बहुत दुर्भाग्यपूर्ण था. अप्रवासी गरीब मजदूरों और एक डॉक्टर ने अपनी जान गंवा दी. आतंकवादियों को इससे क्या मिलेगा? क्या उन्हें लगता है कि वे यहां पाकिस्तान बना पाएंगे. हम इसे खत्म करने की कोशिश कर रहे हैं ताकि हम इस दुख से आगे बढ़ सकें.' इससे पहले आज, एक वरिष्ठ अधिकारी के नेतृत्व में राष्ट्रीय जांच एजेंसी की टीम गगनगीर आतंकी हमले की घटना की जांच करने के लिए जम्मू-कश्मीर रवाना हुई.

अगला लेख