शेयर बाजार में 9.55 लाख करोड़ रुपये स्वाहा! ट्रम्प के टैरिफ एक्शन से भारतीय मार्केट में भूचाल
Indian Share Market crash: शेयर बाजार में मंगलवार सेंसेक्स 1,100 अंक गिरकर 76,211 पर और निफ्टी 320 अंक गिरकर 23,060 पर आ गया. इससे इनवेस्टर्स के 9.55 लाख करोड़ रुपये का चूना लगा है. सेंसेक्स पर सभी शेयर लाल निशान में रहे, जिससे निवेशकों के लिए निराशा की स्थिति बनी रही.

Indian Share Market crash: शेयर बाजार में मंगलवार का इनवेस्टर्स के लिए बेहद खराब रहा. यहां सेंसेक्स में 1,000 अंकों से अधिक की गिरावट दर्ज की गई, जिससे 9.55 लाख करोड़ रुपये स्वाहा हो गए. इस दौरान ज़ोमैटो, पावरग्रिड, टाटा मोटर्स, एलएंडटी, कोटक बैंक, टाटा स्टील, अल्ट्राटेक सीमेंट और एचयूएल जैसे शेयरों में 5% तक की गिरावट दर्ज की गई.
ट्रम्प प्रशासन के तहत अमेरिकी टैरिफ को लेकर चिंता बढ़ने के कारण आज लगातार पांचवें सत्र में बाजार में गिरावट आई है. ट्रम्प ने बिना किसी अपवाद या छूट के अमेरिकी स्टील और एल्युमीनियम आयात पर 25 प्रतिशत नए टैरिफ की घोषणा की है. सेंसेक्स पर सभी शेयर लाल निशान में रहे, जिससे निवेशकों के लिए निराशा की स्थिति बनी रही.
बाज़ार में भारी गिरावट क्यों आ रही है?
बाजारों में मची उथल-पुथल का कारण अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की टैरिफ धमकियों से हो सकती है. इसके अलावा विदेशी निवेशकों ने भारतीय शेयरों में बिकवाली जारी रखी, जिससे भारतीय बाजार पर इसका असर पड़ा.
बाजारों में लगातार गिरावट ट्रम्प की स्टील और एल्युमीनियम आयात पर अतिरिक्त शुल्क लगाने की घोषणा के बाद आई है. इससे व्यापक व्यापार युद्ध की आशंका बढ़ गई है. अमेरिकी राष्ट्रपति ने 10 फरवरी को एल्युमीनियम आयात पर शुल्क को पहले के 10 प्रतिशत से बढ़ाकर 25 प्रतिशत करने के आदेश पर हस्ताक्षर किए और स्टील आयात पर 25 प्रतिशत शुल्क लगाने का भी एलान किया.
ट्रम्प ने भारत पर साधा निशाना
ट्रम्प ने पहले भारत को व्यापार के मामले में खतरा बताया था. उनके शीर्ष आर्थिक सलाहकार केविन हैसेट ने CNBC के साथ इंटरव्यू में भारत को बहुत अधिक टैरिफ लगाने वाला देश बताया था. पिछले महीने उन्होंने भारत, ब्राजील और चीन को ऐसे देशों में गिना था जो अमेरिका नुकसान पहुंचा सकते हैं.