Begin typing your search...

दिवाली की भीड़ के कारण मुंबई रेलवे स्टेशन में मची भगदड़, कई लोग हुए जख्मी

मुंबई के बांद्रा टर्मिनस पर रविवार सुबह भारी भीड़ की वजह से भगदड़ मच गई. दिवाली के अवसर पर लोग अपने घरों की तरफ निकल रहे थे कि इसी दौरान भारी भीड़ उमड पड़ी, जिसके बाद भगदड़ मच गई और 9 लोग इसमें घायल हो गए.

दिवाली की भीड़ के कारण मुंबई रेलवे स्टेशन में मची भगदड़, कई लोग हुए जख्मी
X
सागर द्विवेदी
Edited By: सागर द्विवेदी

Updated on: 27 Oct 2024 12:02 PM IST

Maharashtra News: मुंबई के बांद्रा टर्मिनस पर रविवार सुबह भारी भीड़ की वजह से भगदड़ मच गई. दिवाली के अवसर पर लोग अपने घरों की तरफ निकल रहे थे कि इसी दौरान भारी भीड़ उमड पड़ी, जिसके बाद भगदड़ मच गई और 9 लोग इसमें घायल हो गए. उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यात्री ट्रेन नंबर 22921, बांद्रा-गोरखपुर एक्सप्रेस का इंतजार कर रहे थे. जैसे ही ट्रेन आई और भीड़ के बीच भगदड़ मच गई.

घायल यात्रियों को बांद्रा भाभा अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार किया जा रहा है. घायलों में 2 लोगों की हालत गंभीर भी बताई जा रही है. वहीं खबर है त्योहार मनाने के लिए बड़ी संख्या में लोग अपने घर जा रहे हैं बड़ी संख्या में मुंबई में रहने वाले यूपी-बिहार के लोग दीपावली और छठ मनाने के लिए ट्रेन के जरिए रवाना हो रहे हैं. इनकी भीड़ रेलवे स्टेशनों पर उमड़ रही रही है. रविवार की सुबह बांद्रा-गोरखपुर एक्सप्रेस से जाने वाले यात्रियों की भीड़ उमड़ पड़ी.


रेलवे प्रशासन पर आरोप लगा कि सुरक्षा के इंतजाम स्टेशन पर नहीं है. प्लेटफॉर्म पर कुछ RPF जवान हैं जो कतार में लगाने का अनुरोध करते हैं हालांकि ट्रेन आने पर कोई लाइन नहीं दिखती है. लोग ट्रेन के कोच में घुसने के लिए एक- दूसरे पर चढ़ने लगते हैं लोग एक दूसरे को पीछे खींचते हुए खुद डिब्बे में घुसने की होड़ लगाए हुए थे.


भगदड़ के बाद देखा गया कि लोगों के कपड़े तक फट गए थे. किसी की शर्ट फटी तो किसी की पैंट. सारा सामान बिखरा पड़ा मिला. प्लेटफॉर्म पर जगह-जगह खून पड़ा है, जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि भगदड़ में लोगों को गंभीर चोटें आई हैं.

अगला लेख