एलन मस्क की कंपनी SpaceX ने रचा इतिहास, Starship रॉकेट को लैंडिंग से पहले हवा में ही पकड़ा - Video
एलन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स ने स्टारशिप रॉकेट के बूस्टर कैप की सफलतापूर्वक लैंडिंग करवा कर इतिहास रचा है. वहीं अब इस कैप की खूब सरहाना हो रही है. एलन मस्क ने इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है.

स्पेस एक्स कंपनी के मालिक एलन मस्क ने रविवार को बड़ी उपलब्धि हासिल की है. दरअसल कंपनी ने स्टारशिप रॉकेट के रिटर्निंग बूस्टर कैप को सफलतापूर्वक लैंड करा दिया है. ऐसा पहली बार हुआ है जब कंपनी ने रॉकेट के बूस्टर कैप को लैंडिंग के दौरान ही रोक दिया. यह कैप आपको बता दें कि 400 फुट (12 मीटर) लंबे स्टारशिप सनसेट होने के समय में छोड़ा गया.
सफलता इसलिए भी क्योंकी इस बूस्टर को कंपनी ने उसी जगह पर लैंड किया. जहां से सात मिनट पहले ही उड़ान भरी गई थी. लॉन्चिंग के दौरान प्रोजेक्शन टॉवर पर विशाल धातु की छड़ें लगी हुई दिखाई थी. इन्हें चॉपस्टिक भी कहा जाता है. स्टारशिप में 33 रैप्टर इंजन लगे है. इस पर स्पेसएक्स की ओर से भी प्रतिक्रिया सामने आई है. जहां उन्होंने कहा कि यह इंजीनियरिंग इतिहास के क्षेत्र में बड़ा दिन है. वहीं एलन मस्क ने इसका एक वीडियो भी साझा किया है.
मस्क ने शेयर किया वीडियो
बूस्टर के वापसी आने के समय का एक वीडियो मस्क ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर शेयर किया है. जहां देखा गया कि स्टारशिप रॉकेट सुरक्षित अपने लॉन्च पैड के साथ महज सात मिनट पहले की उड़ान के बाद वापसी उसी जगह पर आ चुका है. इस स्टारशिप में कई तरह के धातु के हथियार देखने को मिले थे. इन्हीं धातुओं को चॉपस्टिक कहा जाता है.
अब अंतरिक्ष में सफर होगा आसान
बूस्टर की सफल लैंडिंग होने पर अंतरिक्ष में सफर करने और पृथ्वी पर सुरक्षित लैंडिंग को लेकर लोगों में उत्साह और कई उम्मीदें जागी हैं. वहीं महिंद्रा ग्रुप के मालिक आनंद महिंद्रा ने भी सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया और कहा कि मैं बहुत खुश हूं, उन्होंने कहा कि इसका मतलब है कि मुझे इतिहास को बनते हुए देखना है. स्पेसएक्स द्वारा किए गए एक्सपेरिमेंट पर उन्होंने आनंद महिंद्रा ने कहा कि यह प्रयोग काफी महत्वपूर्ण क्षण साबित हो सकता है. उन्होंने मस्क से सवाल पूछते हुए लिखा कि मैं कहां कि मैं कहां से अपना टिकट ले सकता हूं?