मौत का सफेद तूफान! सोनमर्ग में खतरनाक हिमस्खलन, एक झटके में बदल गया मंजर; वायरल वीडियो ने कंपा दी रूह
जम्मू-कश्मीर के सोनमर्ग में बड़ा हिमस्खलन. डरावना वीडियो वायरल, राहत की बात ये है कि अब तक कोई हताहत नहीं हुआ है. प्रशासन और बचाव टीमें अलर्ट पर है.
जम्मू-कश्मीर के सोनमर्ग में मंगलवार रात वह मंजर देखने को मिला, जिसने स्थानीय लोगों के साथ-साथ सोशल मीडिया पर देखने वालों की भी रूह कंपा दी. रात करीब 10 बजे अचानक पहाड़ों से भारी मात्रा में बर्फ खिसक पड़ी और पूरा इलाका कुछ ही पलों में सफेद तूफान की चपेट में आ गया. यह हिमस्खलन इतना तेज था कि दूर-दूर तक गूंज सुनाई दी. गनीमत रही कि इस भयावह घटना में अब तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें पहाड़ से टूटकर आती बर्फ की विशाल लहर साफ नजर आती है. वीडियो में दिखता है कि कैसे कुछ ही सेकंड में बर्फ का तूफान रिहायशी ढांचों और सड़कों की ओर बढ़ जाता है. यही वीडियो लोगों में डर और चिंता का कारण बन गया है. खराब मौसम की गंभीरता इस फुटेज में साफ झलकती है.
मौके पर प्रशासन, हालात पर कड़ी नजर
अधिकारियों के मुताबिक हिमस्खलन मध्य कश्मीर के गांदरबल जिले में स्थित सोनमर्ग रिजॉर्ट क्षेत्र में हुआ. घटना की सूचना मिलते ही बचाव दल और प्रशासन की टीमें मौके पर भेज दी गईं. प्रशासन का कहना है कि फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है, लेकिन एहतियात के तौर पर पूरे इलाके पर नजर रखी जा रही है. किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए टीमें अलर्ट मोड पर हैं.
पहाड़ी इलाकों में सतर्क रहें
प्रशासन ने सोनमर्ग और आसपास के इलाकों में रहने वाले लोगों और पर्यटकों से सावधानी बरतने की अपील की है. अधिकारियों ने याद दिलाया कि इससे पहले भी कश्मीर के कई इलाकों में ऐसे हादसे हो चुके हैं. पिछले साल गुलमर्ग और सोनमर्ग क्षेत्र में हुए हिमस्खलन में वाहन और ढांचे चपेट में आ गए थे. ऐसे में मौजूदा हालात को देखते हुए जोखिम और बढ़ गया है.
11 जिलों में हिमस्खलन की चेतावनी
जम्मू-कश्मीर आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (JKUTDMA) ने पहले ही 11 जिलों में हिमस्खलन की चेतावनी जारी कर रखी थी. कश्मीर के गांदरबल, अनंतनाग, बारामूला, बांदीपोरा, कुलगाम और कुपवाड़ा के साथ-साथ जम्मू क्षेत्र के डोडा, किश्तवाड़, पुंछ, राजौरी और रामबन को संवेदनशील बताया गया है. लगातार बर्फबारी के कारण श्रीनगर-जम्मू नेशनल हाईवे भी बंद करना पड़ा, जिससे जनजीवन प्रभावित हुआ.
ट्रैफिक, ट्रेन और जनजीवन पर असर
भारी बर्फबारी की वजह से सड़क ही नहीं, रेल सेवाएं भी प्रभावित हुईं. बनिहाल और बडगाम के बीच कुछ ट्रेनों को अस्थायी रूप से रद्द करना पड़ा, हालांकि ट्रैक साफ होने के बाद सेवाएं बहाल कर दी गईं. लोगों की सहायता के लिए जिला प्रशासन और पुलिस ने कंट्रोल रूम और हेल्पलाइन नंबर सक्रिय किए हैं. मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में भी हल्की से मध्यम बर्फबारी की संभावना जताई है, जिससे खतरा अभी टला नहीं माना जा रहा.





