Begin typing your search...

स्नोफॉल देख पगलाए सैलानी, शर्टलेस होकर किसी ने किया पुशअप तो कुमाऊनी गाने पर झूमा बॉयज ग्रुप; देखें खास 10 Viral Video

जनवरी 2026 में उत्तर भारत के पहाड़ी इलाकों में भारी बर्फबारी देखने को मिल रही है. हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर और उत्तराखंड में जबरदस्त स्नोफॉल हुआ. शिमला, मनाली, कुल्लू, स्पीति, केलांग, गुलमर्ग, सोनमर्ग और श्रीनगर के आसपास सड़कें बंद हैं और ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी हुई है. बर्फबारी के मज़ेदार और खतरनाक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.

स्नोफॉल देख पगलाए सैलानी, शर्टलेस होकर किसी ने किया पुशअप तो कुमाऊनी गाने पर झूमा बॉयज ग्रुप; देखें खास 10 Viral Video
X
( Image Source:  X: @GoHimachal_ )
रूपाली राय
By: रूपाली राय

Published on: 25 Jan 2026 11:26 AM

अभी जनवरी 2026 में उत्तर भारत के पहाड़ी इलाकों में भारी स्नोफॉल हो रहा है. पिछले कुछ दिनों खासकर 23-25 जनवरी के आसपास से मौसम विभाग (IMD) के अनुसार एक तीव्र पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है, जिसकी वजह से कई जगहों पर जमकर बर्फ गिर रही है. शिमला, मनाली, कुल्लू, चायल हाइवे, स्पीति, केलांग में भारी बर्फबारी हुई. यहां सड़कें बंद हो गई हैं, ट्रैफिक जाम लग रहा है, लेकिन पर्यटक खूब पहुंच रहे हैं. शिमला में ट्रैफिक और सड़कें फिसलन भरी हैं.

इसके अलावा गुलमर्ग, सोनमर्ग, ड्रास, श्रीनगर के आसपास, वैष्णो देवी क्षेत्र (त्रिकुटा पर्वत), श्रीनगर-जम्मू हाईवे पर प्रभाव. ऊंचाई वाले इलाकों में भारी स्नोफॉल हुआ. अब स्नोफॉल से कई खास वीडियो सामने आई है. जिसमें कुछ लोग डांस करते नजर आएं वहीं कुछ बॉयज ग्रुप शर्टलेस हो गए और जमकर उत्पाद मचाया.

देखें खास वीडियो

@GoHimachal_ ने हिमाचल से एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा- बर्फ गिरती है और सर्कस शुरू हो जाता है. आप पहले से ही जानते हैं कि वे किस राज्य से हैं. वीडियो में बॉयज शर्टलेस है और बाइसेप करते नजर आ रहे है.

दूसरा वीडियो उत्तराखंड के मसूरी से आया यह वीडियो दिखाता है कि बर्फबारी का आनंद बिना कपड़े उतारे भी लिया जा सकता है. बस गर्म कपड़े पहनें, समझदारी से काम लें और पहाड़ों के खूबसूरत नज़ारों का लुत्फ़ उठाएं.

#जम्मूऔरकश्मीर से एक प्यारी से तस्वीर सामने आई जिसके कैप्शन में लिखा है. जब सूरज ताज़ा बर्फ़बारी से मिलता है, तो उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले में स्थित पर्यटन स्थल गुलमर्ग का नज़ारा बेहद खूबसूरत हो जाता है. ग्रेटर कश्मीर के लिए मुबाशिर खान द्वारा फ़ोटोग्राफ़ी.

हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी का मजा

यह वीडियो रात 11:00 बजे शूट किया गया था, जिसमें मनाली के सिस्सू में लगभग 18-20 घंटे से लगातार बर्फबारी हो रही है. वीडियो शेयर करने वाले यूजर ने लिखा, 'मेरा एक दोस्त वहां फंसा हुआ है, बिजली और नेटवर्क दोनों ही नहीं हैं. हालात बेहद खराब हैं. कृपया सिस्सू जाने से बचें और जहां हैं वहीं रहें. अटल सुरंग फिलहाल बंद है. पटलीकुहाल में यातायात रुका हुआ है. मनाली की ओर केवल 4x4 वाहनों को ही जाने की अनुमति है. सभी यात्रियों को सलाह दी जाती है कि हालात सुधरने तक भुंतर या कुल्लू में ही रुकें. अगर किसी को तुरंत मदद की ज़रूरत हो, तो मुझसे संपर्क करें.'

पौड़ी गढ़वाल में इस मौसम की पहली बर्फबारी हुई है.

हीरपोरा #शोपियन में एक व्यक्ति बर्फ में दब गया, शोपियन पुलिस ने उसे बचाया. पुलिस गश्त पर थी, आवाजें सुनकर वे तुरंत मौके पर पहुंचे और उस व्यक्ति को बचाया.

मनाली, हिमाचल प्रदेश | मनाली में भारी बर्फबारी के बाद यातायात जाम देखा जा सकता है.

श्रीनगर के निशात में लगभग 1 से 2 इंच बर्फबारी हुई.

IndiaViral Video
अगला लेख