शिंदे और अजित पवार को दिल्ली से मिला संदेशा, देवेंद्र फडणवीस का सीएम बनना तय!
Maharashtra New CM: महाराष्ट्र चुनाव में बीजेपी ने 132 सीटें हासिल कीं, उसके बाद शिवसेना (57) और एनसीपी (41) का स्थान रहा है. इस बीच शिंदे सेना अगले सीएम के लिए दबाव बना रही है और इस हरकत से दिल्ली का बीजेपी टॉप लीडर्स नाराज हैं.

Maharashtra New CM: महाराष्ट्र में महायुति की नई सरकार का नेतृत्व कौन करेगा? ये अब तक एक फाइनल नहीं हो पाया कि आखिर महाराष्ट्र का अगला सीएम कौन होगा. इस सवाल के बीच दिल्ली के इस नेता ने अगले सीएम को लेकर एक बड़ा संदेश भी दिया है. इस बीच ये सवाल उठ रहा है कि क्या महाराष्ट्र में भी बिहार मॉडल काम करेगा? हालांकि, इससे वरिष्ठ गठबंधन सहयोगी बीजेपी ने खारिज कर दिया है.
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रेम शुक्ला ने से कहा, 'बिहार में लागू मॉडल महाराष्ट्र के लिए सही नहीं है. बिहार में बीजेपी ने चुनाव से पहले नीतीश कुमार को सीएम बनाने की प्रतिबद्धता जताई थी और उसका सम्मान भी किया. महाराष्ट्र में ऐसी प्रतिबद्धता की कोई जरूरत नहीं है, क्योंकि हमारे पास मजबूत संगठनात्मक आधार और नेतृत्व है.'
शिवसेना (शिंदे गुट) का दावा
इस बीच शिवसेना ने नया दावा करते हुए कहा कि सीएम पद को लेकर डील चुनाव से पहले ही हो गई थी. शिवसेना का कहना है कि बीजेपी ने आश्वासन दिया था कि गठबंधन में जो भी पार्टी बड़ी होगी, एकनाथ शिंदे ही सीएम पद के हकदार होंगे.
दिल्ली से आया 'फडणवीस ही CM' का संदेशा
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट में कहा गया, 'BJP के एक सीनियर लीडर ने कहा कि दिल्ली में शिवसेना नेताओं के बीच बढ़ती नाराजगी ठीक नहीं है. टॉप लीडर्स ने शिंदे और अजित पवार को साफ तौर पर फडणवीस को अगला CM बनाने के अपने फैसले का संदेश दे दिया है. बीजेपी के राज्य विधानमंडल की बैठक मुंबई में कुछ दिनों में होने की संभावना है, जहां औपचारिक घोषणा की जाएगी.'
दिल्ली के इस नेता ने यह भी संकेत दिया कि ये जो मतभेद है, इसे जल्द ही सुलझा लिया जाएगा और बीजेपी के पक्ष में फैसला आएगा. यहां तक कि उन्होंने एक संयुक्त विधानमंडल बैठक की संभावना की ओर भी इशारा किया, जहां भाजपा, शिवसेना और एनसीपी फडणवीस की उम्मीदवारी का समर्थन करेंगे.
शिवाजी पार्क से हो गया था सीएम का एलान
बीजेपी के एक चुनाव प्रबंधक ने कहा, 'विधानसभा चुनाव प्रचार के समापन पर शिवाजी पार्क की रैली में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था कि नतीजों के आठ से दस दिनों के भीतर महायुति सरकार का गठन किया जाएगा और इसके बाद एक नई सरकार की प्रक्रिया होगी.'
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सूत्रों ने बताया कि एक मुख्यमंत्री और दो उपमुख्यमंत्रियों के साथ मंत्रिमंडल की संरचना पर जातिगत संरचना और क्षेत्रीय हितों को ध्यान में रखते हुए काम किया जा रहा है.
आपको बता दें कि मोदी ने इससे पहले फडणवीस को बधाई देते हुए एक नोट में उन्हें मेरे 'परम मित्र' कहकर संबोधित किया था, जबकि उन्होंने शिवसेना प्रमुख को 'एकनाथ शिंदे जी' और एनसीपी के अजीत पवार को 'अजीत भाई' कहा था.