क्या शशि थरूर के पुराने दोस्त हैं जॉर्ज सोरोस? कांग्रेस नेता ने 2009 के वायरल पोस्ट पर दी सफाई
Shashi Tharoor - George Soros: कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने 15 साल पुराने सोशल मीडिया पोस्ट में अमेरिकी बिजनेसमैन जॉर्ज सोरोस को अपना 'पुराना दोस्त' बताया था. बीजेपी ने इसे लेकर कांग्रेस और शशि थरूर पर निशाना साधा है. इसके साथ ही देश विरोधी तत्व से हाथ मिलाने का आरोप भी लगाया है.

Shashi Tharoor - George Soros: कांग्रेस नेता शशि थरूर का 15 साल पुरानी एक पोस्ट फिर से इंटरनेट पर तहलका मचा रही है, जिसमें उन्होंने अमेरिकी बिजनेसमैन जॉर्ज सोरोस को अपना 'पुराना दोस्त' बताया था. अब इस पोस्ट के फिर से सामने आने के बाद उन्होंने लोगों के बीच सफाई दी है. उन्होंने कहा कि जॉर्ज सोरोस को वह सिर्फ सामाजिक तौर पर जानते हैं.
अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर लोकसभा सांसद ने कहा कि वह जॉर्ज सोरोस को उन दिनों से अच्छी तरह से जानते हैं जब वे न्यूयॉर्क में रहते थे. थरूर ने कहा, 'वे सामाजिक तौर पर एक मित्र थे. मैंने कभी भी उनसे या उनके किसी फाउंडेशन से अपने लिए या किसी संस्था या उद्देश्य के लिए एक पैसा नहीं लिया या मांगा.'
शशि थरूर की सफाई
शशि थरूर ने कहा, 'इस ट्वीट के बाद मैं जॉर्ज सोरोस से केवल एक बार और मिला था. वह तत्कालीन राजदूत और अब भाजपा मंत्री हरदीप पुरी के घर पर थे, जब मैं विदेश राज्य मंत्री के रूप में न्यूयॉर्क का दौरा कर रहा था. राजदूत पुरी ने कई प्रमुख अमेरिकी लोगों को मेरे साथ डिनर पर चर्चा के लिए आमंत्रित किया था.'
उन्होंने कहा कि वह 94 वर्षीय अमेरिकी इनवेस्टर्स के साथ तब से संपर्क में नहीं हैं, न ही मेरे साथ हैं और मेरे पुराने संबंधों का कभी कोई राजनीतिक अर्थ नहीं रहा है. कांग्रेस सांसद ने कहा, 'मुझे उम्मीद है कि इससे उन लोगों को कुछ समझ में आएगा जो पंद्रह साल पुराने एक साधारण ट्वीट के आधार पर बेतुका आरोप लगा रहे हैं. लेकिन, यह जानते हुए कि ट्रोल फैक्ट्री कैसे काम करती है.'
जॉर्ज सोरोस पर थरूर की पोस्ट पर विवाद
शशि थरूर ने 26 मई 2009 को एक पोस्ट में कहा कि उन्होंने अपने पुराने मित्र जॉर्ज सोरोस से मुलाकात की, जो एक इनवेस्टर्स से कहीं अधिक एक जिम्मेदार नागरिक हैं. पोस्ट को लेकर बीजेपी ने शशि थरूर पर निशाना साधा.
सत्तारूढ़ पार्टी आरोप लगा रही है कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता देश की शांति को भंग करने के लिए अरबपति इनवेस्टर्स के साथ मिलकर काम कर रहे हैं. सबूत के तौर पर पार्टी ने फोरम ऑफ डेमोक्रेटिक लीडर्स - एशिया पैसिफिक का हवाला दिया है, जिससे पूर्व कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी जुड़ी हुई हैं.