Aaj ki Taaza Khabar: ली जे-म्योंग बनेंगे दक्षिण कोरिया के नए राष्ट्रपति, पढ़ें 3 जून की बड़ी खबरें

Aaj ki Taaza Khabar Live News: स्टेट मिरर हिंदी के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. यहां आपको दिनभर की ब्रेकिंग, बड़ी खबरें और हेडलाइन देखने को मिलेगी. मंगलवार 3 जून 2025 को देश, दुनिया, खेल और मनोरंजन जगत में क्या-क्या खास रहा, जानने के लिए यहां पढ़ें LIVE UPDATE.
Live Updates
- 3 Jun 2025 10:55 PM
लिबरल पार्टी के ली जे-म्युंग होंगे नए राष्ट्रपति
दक्षिण कोरिया की असामयिक राष्ट्रपति चुनाव में लिबरल पार्टी के उम्मीदवार ली जे-म्योंग ने भारी बढ़त बना ली है. मंगलवार को हुए चुनाव में 85% से अधिक वोटों की गिनती में ली आगे चल रहे हैं. उनके प्रतिद्वंद्वी कंज़र्वेटिव पीपल पावर पार्टी के किम मून-सू ने अपनी हार स्वीकार कर ली और ली को जीत की बधाई दी.
- 3 Jun 2025 7:08 PM
IPL Final- RCBvsPBKS: पंजाब ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी का फैसला, नरेंद्र मोदी स्टेडियम में फैंस का सैलाब
आईपीएल 2025 का फाइनल बस कुछ ही देर में शुरू होने वाला है. पंजाब ने टॉस जीतकर पहले गंदबाजी करने का फैसला किया है. पंजाब का यह दूसरा आईपीएल फाइनल है जबकि बेंगलुरू चौथी बार फाइनल खेलेगी. हालांकि दोनों में से कोई भी टीम कभी चैंपियन नहीं बन पाई है.
- 3 Jun 2025 6:15 PM
''मोदी जी क्या कर रहे रहे हो, नरेंदर फिर सरेंडर'', राहुल गांधी का पीएम मोदी पर तंज
कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को एक चुनावी रैली के दौरान बीजेपी और आरएसएस पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा, "मैंने देश से वादा किया था कि जाति जनगणना संसद में पास कराऊंगा. अब मुझे आरएसएस-बीजेपी की मानसिकता अच्छे से समझ में आ गई है. अगर उन पर थोड़ा भी दबाव डालो, तो डरकर भाग जाते हैं." राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर विदेश नीति को लेकर भी निशाना साधा और कहा, "जब डोनाल्ड ट्रंप ने मोदी जी को इशारा किया, तो उन्होंने तुरंत उनकी बात मान ली. राहुल गांधी ने तंज कसते हुए कहा, ट्रंप का फोन आया कि ''मोदी जी क्या कर रहे रहे हो, नरेंदर फिर सरेंडर'.' यही इनका चरित्र है." राहुल यहीं नहीं रुके. उन्होंने ऐतिहासिक संदर्भ देते हुए कहा, "आज़ादी के आंदोलन के समय से ही इनकी आदत रही है आत्मसमर्पण की चिट्ठी लिखने की. जब भी संघर्ष का समय आता है, ये पीछे हट जाते हैं."
- 3 Jun 2025 5:59 PM
गुजरात: नरेंद्र मोदी स्टेडियम में उमड़ा क्रिकेट का सैलाब, IPL 2025 फाइनल देखने पहुंचे हज़ारों फैंस
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 का फाइनल मुकाबला देखने के लिए गुजरात के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में क्रिकेट प्रेमियों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी है. फाइनल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और पंजाब किंग्स आमने-सामने होंगे, और दोनों टीमों के फैंस की भावनाएं सातवें आसमान पर हैं. शनिवार सुबह से ही स्टेडियम के बाहर हज़ारों दर्शकों की कतारें लग गईं. लाल और सुनहरे झंडों, टीम जर्सी और उत्साह से लबरेज फैंस ने पूरे माहौल को त्योहार में बदल दिया है.
- 3 Jun 2025 5:39 PM
गुवाहाटी बाढ़ पर सीएम हिमंत बिस्वा सरमा का ऐलान: “हर प्रभावित परिवार को मिलेगी राहत, 20 जुलाई तक पूरा होगा गामन ब्रिज”
राज्य में लगातार हो रही बारिश और बाढ़ की स्थिति पर असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने मंगलवार को बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के पास खेती, मत्स्य पालन, पशुपालन और बागवानी जैसे सभी क्षेत्रों के लिए विशेष राहत फॉर्मूले हैं. मुख्यमंत्री ने कहा, "मैंने उपायुक्त (DC) को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि बाढ़ से प्रभावित हर परिवार का नाम पोर्टल पर अपलोड किया जाए. हमारी सरकार हर एक पीड़ित परिवार की मदद करेगी."
मुख्यमंत्री सरमा ने राज्य के इन्फ्रास्ट्रक्चर से जुड़े एक अहम प्रोजेक्ट का भी ज़िक्र किया. उन्होंने कहा, "मैंने आज गामन ब्रिज निर्माण की समीक्षा की है. काम दो दिन की देरी से चल रहा है, लेकिन मैंने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि कार्य में तेजी लाई जाए. हमारा लक्ष्य है कि यह ब्रिज 20 जुलाई तक हर हाल में पूरा हो."
- 3 Jun 2025 5:35 PM
रक्षा मंत्रालय की सख्त एडवाइजरी: सैन्य अधिकारियों और उनके परिवारों की प्राइवेसी का सम्मान करें
रक्षा मंत्रालय ने सोमवार को एक महत्वपूर्ण एडवाइजरी जारी करते हुए मीडिया, सोशल मीडिया यूज़र्स और आम नागरिकों से अपील की है कि वे भारतीय सशस्त्र बलों के वरिष्ठ अधिकारियों और उनके परिवारों की निजता (प्राइवेसी) का सम्मान करें. एडवाइजरी में स्पष्ट तौर पर कहा गया है कि, "किसी भी सेवारत या सेवानिवृत्त सशस्त्र बल कर्मी के निजी आवास पर जाना, उनके परिवार से संपर्क करना या व्यक्तिगत इंटरव्यू लेना तब तक न करें जब तक वह स्पष्ट रूप से आमंत्रित न किए गए हों या आधिकारिक माध्यमों से अनुमति न मिली हो." इसके साथ ही, रक्षा मंत्रालय ने यह भी निर्देश दिया है कि किसी सैन्य अधिकारी या उनके परिजनों के निजी विवरण (जैसे कि आवास का पता, परिवार के सदस्यों की तस्वीरें आदि) का प्रकाशन या प्रसारण न किया जाए, जब तक कि वह स्पष्ट रूप से "जनहित" से संबंधित न हों. गैर-ऑपरेशनल जानकारियों को साझा करना या प्रचारित करना सुरक्षा के लिहाज़ से अवांछनीय और अनुचित है.
- 3 Jun 2025 5:05 PM
आगरा में बड़ा हादसा: यमुना नदी में नहाने गईं छह लड़कियां डूबीं, चार एक ही परिवार से
उत्तर प्रदेश के आगरा ज़िले के सिकंदरा क्षेत्र के नगला नाथ गांव में सोमवार दोपहर बड़ा हादसा हो गया. यमुना नदी में नहाने गईं छह किशोरियां डूब गईं, जिनमें से चार एक ही परिवार की थीं, तीन सगी बहनें और एक चचेरी बहन. सभी की मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही गांव में हड़कंप मच गया. ACP हरिपर्वत विनायक भोंसले ने बताया कि यह हादसा सुबह 11:40 बजे के करीब हुआ. सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और सभी शवों को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. घटना से गांव में मातम पसरा है.
- 3 Jun 2025 4:57 PM
दिल्ली में अब ऊंची इमारतों पर एंटी-स्मॉग गन लगाना अनिवार्य, सीएम रेखा गुप्ता का एलान
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने एलान किया है कि राजधानी में अब 3000 मीटर से ऊंची सभी व्यावसायिक इमारतों, मॉल्स और होटलों पर एंटी-स्मॉग गन लगाना अनिवार्य होगा. उन्होंने कहा कि इससे पूरे शहर में धूल नियंत्रण (dust mitigation) बेहतर होगा और प्रदूषण में कमी आएगी. सरकार की यह सख्त पहल खासतौर पर निर्माण स्थलों और ऊंची इमारतों से उड़ने वाली धूल पर लगाम लगाने के लिए उठाई गई है.
- 3 Jun 2025 3:36 PM
ऑपरेशन सिंदूर अभी खत्म नहीं हुआ है : CDS जनरल अनिल चौहान ने पाकिस्तान को दी दो टूक चेतावनी
पुणे में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल अनिल चौहान ने साफ किया कि "ऑपरेशन सिंदूर अभी खत्म नहीं हुआ है, यह केवल एक अस्थायी युद्धविराम है. हमें अभी भी सतर्क रहने की ज़रूरत है." उन्होंने पाकिस्तान को लेकर भारत की रणनीति और सैन्य तैयारियों पर विस्तार से बात की. जनरल चौहान ने कहा, "हम लंबा खिंचने वाला युद्ध नहीं चाहते थे. ऑपरेशन प्रकरम का अनुभव हमारे पास है, जिसमें लगभग नौ महीने की भारी तैनाती और खर्च शामिल था. बालाकोट के बाद भी हमने देखा कि किस तरह की तैयारियां करनी पड़ीं. इस बार, इससे पहले कि पूरी तैनाती पूरी होती, ऑपरेशन रुक गया." उन्होंने यह भी बताया कि पाकिस्तान ने खुद ही बातचीत की पहल की. चौहान ने कहा, "मेरे दो अनुमान हैं – एक, उन्हें दूर-दराज़ के इलाकों में बहुत जल्दी नुकसान हो रहा था और अगर ऑपरेशन कुछ और समय चलता, तो वे और बड़ी क्षति झेलते. इसलिए उन्होंने खुद फोन उठाया."
- 3 Jun 2025 3:07 PM
वो हमें घुटनों पर लाना चाहते थे, हमने 8 घंटे में पाकिस्तान की हेकड़ी निकाल दी: CDS अनिल चौहान का बड़ा बयान
पुणे में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल अनिल चौहान ने पाकिस्तान को लेकर बड़ा खुलासा किया. उन्होंने कहा, "10 मई को रात करीब 1 बजे पाकिस्तान का मकसद था कि 48 घंटे के भीतर भारत को घुटनों पर ला दिया जाए. उन्होंने कई मोर्चों पर हमले शुरू किए और इस तरह उन्होंने संघर्ष को खुद ही बढ़ाया, जबकि भारत ने केवल आतंकी ठिकानों पर निशाना साधा था." CDS ने आगे बताया कि पाकिस्तान जिन ऑपरेशनों को 48 घंटे तक खींचना चाहता था, वो महज 8 घंटे में ही ढेर हो गए. चौहान ने कहा, “इसके बाद उन्होंने खुद फोन उठाया और बातचीत की मांग की.”