Begin typing your search...

उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड शुरू, दिल्ली से बिहार तक कंपकंपी, दक्षिण में बारिश ने मचाया कोहराम

उत्तर भारत इस समय दिसंबर की सबसे ठंडी शुरुआत देख रहा है. हिमाचल, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर के ऊंचे इलाकों में भारी बर्फबारी हो रही है, जिसकी ठंडी हवाएँ मैदानी इलाकों तक पहुंच गई हैं. दिल्ली-एनसीआर, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, बिहार, राजस्थान और पूर्वी मध्य प्रदेश में रात का पारा तेज़ी से गिर रहा है. अगले 8-10 दिनों तक शीतलहर और घने कोहरे का दोहरा प्रकोप रहेगा.

उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड शुरू, दिल्ली से बिहार तक कंपकंपी, दक्षिण में बारिश ने मचाया कोहराम
X
( Image Source:  ANI )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Published on: 4 Dec 2025 7:04 AM

पहाड़ों पर हो रही जबरदस्त बर्फबारी का असर अब पूरे उत्तर भारत पर साफ दिख रहा है. हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर में भारी बर्फबारी के कारण मैदानी इलाकों में ठंड बहुत तेजी से बढ़ गई है. दिल्ली-एनसीआर, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, बिहार, राजस्थान और मध्य प्रदेश जैसे कई राज्यों में रात का तापमान तेजी से गिर रहा है. अगले 8-10 दिनों तक शीतलहर (कोल्ड वेव) का जोर रहेगा और सुबह-शाम घना कोहरा भी छाया रहेगा, जिससे दिन भी ठिठुरन भरा लगेगा.

मौसम विभाग ने बताया है कि 4 और 5 दिसंबर को एक नया पश्चिमी विक्षोभ (वेस्टर्न डिस्टरबेंस) सक्रिय होने वाला है. इसके असर से जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के ऊंचे इलाकों में फिर से अच्छी-खासी बर्फबारी होगी. निचले इलाकों में हल्की-मध्यम बारिश भी हो सकती है. इस वजह से पूरे उत्तर भारत में ठंड और बढ़ जाएगी. सड़कें फिसलन भरी हो जाएंगी और कई ऊंचाई वाले दर्रे बंद भी हो सकते हैं.

उत्तर प्रदेश में दिन में हल्की धूप

उत्तर प्रदेश में अभी दिन में थोड़ी देर के लिए हल्की-फीकी धूप निकल रही है, जिससे थोड़ी राहत मिलती है, लेकिन जैसे ही शाम होती है, हवा चलते ही ठंड हड्डियों तक चली जाती है. मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में शीतलहर और तेज होगी. ज्यादातर जिलों में रात का तापमान 6 से 10 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा, जबकि दिन का तापमान भी 18-20 डिग्री से नीचे ही रहेगा. आगरा, फिरोजाबाद, इटावा, कानपुर, लखनऊ, बाराबंकी, अयोध्या, गोरखपुर, बरेली, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर जैसे कई जिलों में ठंड सबसे ज्यादा सताएगी.

बिहार में कोहरा और ठंड ने बढ़ाई मुश्किलें

बिहार में भी ठंड ने अपना पूरा रंग दिखाना शुरू कर दिया है. सुबह-सुबह घना कोहरा छा जाता है, जिससे दृश्यता (विजिबिलिटी) बहुत कम हो जाती है. कई ट्रेनें देरी से चल रही हैं और सड़क पर वाहन चलाना भी जोखिम भरा हो गया है. पटना, गया, भागलपुर, पूर्णिया, कटिहार, किशनगंज, दरभंगा, मधुबनी, सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर, वैशाली, गोपालगंज, सीवान, भोजपुर, बक्सर आदि जिलों में कोहरे का कहर सबसे ज्यादा रहेगा. तापमान में लगातार गिरावट आने से दिन में भी ठंडक महसूस हो रही है.

राजस्थान में रातें हुईं बेहद ठंडी

राजस्थान में तो रातें अब कड़ाके की ठंडी हो गई हैं. मंगलवार-बुधवार की रात फतेहपुर (सीकर) में सबसे कम 3.2 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. चूरू, बीकानेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, नागौर जैसे इलाकों में भी तापमान 5 डिग्री से नीचे चला गया है. मौसम विभाग ने कहा है कि गुरुवार से जयपुर, जोधपुर, बीकानेर, अजमेर संभागों में शीतलहर चलेगी. दिन में भी तेज और ठंडी हवाएं चलेंगी, जिससे ठिठुरन और बढ़ जाएगी.

दक्षिण भारत में बारिश का कहर जारी

उधर दक्षिण भारत में चक्रवात 'दितवाह' भले ही कमजोर होकर गहरे निम्न दबाव में बदल गया हो, लेकिन तमिलनाडु, पुडुचेरी और दक्षिण आंध्र प्रदेश के तटीय इलाकों में भारी बारिश का दौर अभी भी जारी है. चेन्नई, तिरुवल्लूर, चेंगलपट्टू, कांचीपुरम, विल्लुपुरम, कुड्डालोर समेत कई जिलों में पिछले तीन-चार दिनों से लगातार बारिश हो रही है. सड़कें पानी में डूब गई हैं, निचले इलाकों में घरों में पानी घुस गया है और ट्रैफिक जाम आम बात हो गई है. स्कूल-कॉलेज भी कई जगह बंद कर दिए गए हैं। मौसम विभाग ने अगले 2-3 दिनों तक मध्यम से भारी बारिश की चेतावनी दी है.

मौसम
अगला लेख