Begin typing your search...

जान देकर चुकानी पड़ी सेल्फी की कीमत, महाराष्ट्र में जंगली हाथी ने युवक को कुचल डाला

महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले से एक खबर आ रही है, जहां पर तीन युवक को सेल्फी लेना बहुत भारी पड़ा. वे गढ़चिरौली के आबापुर जंगल में मौजूद थे, जहां पिछले कुछ दिनों से एक जंगली हाथी के घूमने की खबर थी. लेकिन उन युवक को यह अंदाजा नहीं था कि इस हाथी को देखने का यह सफर उनको इस कदर महंगा पड़ेगा.

जान देकर चुकानी पड़ी सेल्फी की कीमत, महाराष्ट्र में जंगली हाथी ने युवक को कुचल डाला
X
( Image Source:  Social Media: X )

आजकल लोगों में सेल्फी लेने का जुनून इस कदर बढ़ चुका है कि अब उन्हें अपनी जान से मतलब नहीं वे बस हर जगह फोटो खीचना चाहते है, जगह और माहौल चाहे जैसा भी हो. ऐसा ही एक दर्दनाक मामला महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में सामने आया, जहां एक युवक को सेल्फी लेने के चक्कर में अपनी जान से हाथ धोना पड़ा. इस घटना ने फिर से लोगों को चेताया है कि जंगल और जंगली जानवरों के साथ सेल्फी लेना जानलेवा साबित हो सकता है.

23 साल श्रीकांत रामचंद्र सात्रे और उनके दो दोस्त गुरुवार सुबह जंगल में एक जंगली हाथी देखने गए थे. वे गढ़चिरौली के आबापुर जंगल में मौजूद थे, जहां पिछले कुछ दिनों से एक जंगली हाथी के घूमने की खबर थी. लेकिन श्रीकांत और उनके दोस्तों को यह अंदाजा नहीं था कि इस हाथी को देखने का यह सफर उनको इस कदर महंगा पड़ेगा.

कैसे सेल्फी के कारण गई श्रीकांत की जान?

श्रीकांत, जो नवेगांव से अपने दोस्तों के साथ केबल बिछाने के काम के लिए आए थे, जंगल में घूम रहे थे. अचानक उन्होंने सोचा कि जंगली हाथी के साथ एक सेल्फी ली जाए. तभी श्रीकांत ने दूर से हाथी के साथ सेल्फी लेने का फैसला किया. हाथी को मानव का डर महसूस हुआ और उसने उनपर हमला कर दिया और कुचल दिया.

बच गए दोनों दोस्त

श्रीकांत के दोनों दोस्त इस घटना से भागने में सफल रहे, लेकिन उनके दोस्त की जान चली गई. यह हादसा उनके लिए जीवनभर का दर्दनाक अनुभव बन गया. इस घटना से सभी को एक सीख लेनी चाहिए कि हमें जंगली जानवरों के साथ छेड़छाड़ नहीं करनी चाहिए, उनसे डरकर रहना चाहिए. किसी भी तरह की हरकत आपको नुकसान पहुंचा सकती है.

ओडिशा के सुंदरगढ़ जिले का मामला

ओडिशा के सुंदरगढ़ जिले से हाल ही में एक खबर आई है, जहां पर जंगली हाथी की वजह से व्यक्ति की मौत हो गई.

मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, दो दोस्त लक्ष्मी पूजा से लोट रहे थे, तभी रास्ते में उन्हें एक जंगली हाथी मिला. हाथी ने दोनों युवक को देख उनपर हमला कर दिया, जिसमें से एक गिर गया और फिर हाथी ने उसे कुचल दिया.

अगला लेख