लो शुरू हुआ हार का रोना! 'यह महाराष्ट्र की जनता का फैसला नहीं हो सकता', महायुति की बढ़त पर संजय राउत
Maharashtra Election 2024: महाराष्ट्र में महायुति के आधे से ज़्यादा सीटों पर कब्जा करने के बाद शिवसेना यूबीटी नेता संजय राउत ने कहा, 'यह महाराष्ट्र की जनता का फ़ैसला नहीं हो सकता। हम जानते हैं कि महाराष्ट्र की जनता क्या चाहती है.'

Maharashtra Election 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव नतीजों पर शिव सेना के सांसद संजय राउत ने अपनी पहली प्रतिक्रिया दी है. ये लोगों की राय नहीं है. राऊत ने कहा है कि कुछ तो गड़बड़ है और ये बहुत बड़ी गलती है. उन्होंने चुनाव में धांधली और गड़बड़ी का आरोप लगाया है. वह चुनाव नतीजों के शुरुआती रुझान के बाद मीडिया से बात कर रहे थे.
संजय राउत ने कहा, 'यह महाराष्ट्र की जनता का फ़ैसला नहीं हो सकता. हम जानते हैं कि महाराष्ट्र की जनता क्या चाहती है. महाराष्ट्र में यह कैसी गड़बड़ी है। हम यह मानने के लिए तैयार नहीं हैं कि यह परिणाम लोगों की इच्छा है। जीत और हार होती रहती है. मेरे जैसा व्यक्ति जो लोकतंत्र में विश्वास करता है वह परिणाम पर विश्वास नहीं कर सकता है.'
ये महाराष्ट्र के लोगों का वोट नहीं -संजय राउत
संजय राउत ने आगे कहा, 'यह किसानों, गरीबों और मजदूरों का दिया गया वोट नहीं है. इसके पीछे एक बड़ी साजिश है. उसके बिना ऐसा नहीं हो सकता. हम पूरे महाराष्ट्र में घूम रहे थे. शरद पवार ने महाराष्ट्र में तूफान खड़ा कर दिया. उनकी सभाओं में भीड़ होती थी. लोग बहुत गुस्से में थे. विश्वासघात और बेईमानी के विरुद्ध हाहाकार मच गया. किस आधार पर शिंदे गुट को 50 और अजित पवार को 40 से ज्यादा सीटें मिल सकती हैं?'
वोटों की गिनती में NDA आगे
विधानसभा चुनाव के लिए वोटों की गिनती चल रही है और शुरुआती नतीजों से पता चलता है कि बीजेपी के नेतृत्व वाले ग्रैंड अलायंस को 200 से ज्यादा सीटें मिल रही हैं. ऐसे में महाविकास अघाड़ी की तीनों पार्टियों को भारी नुकसान होता दिख रहा है.