Begin typing your search...

'बाहर का है तो 'इंपोर्टेड माल' है', अरविंद सावंत के बचाव में ये क्या बोल गए संजय राउत? शाइना एनसी को लेकर कही ये बात

Sanjay Rawat defended Arvind Sawant: महाराष्ट्र चुनाव में घमासान मचा हुआ है. आरोप-प्रत्यारोप में मर्यादाओं का भी उल्लंघन देखने को मिला है. शिवसेना नेता शाइना एनसी को 'इंपोर्टेड माल' बोले जाने के बाद शिवसेना नेता अरविंद सावंत की आलोचना हो रही है. वहीं उनकी पार्टी अब बचाव में खड़ी हो गई है.

बाहर का है तो इंपोर्टेड माल है, अरविंद सावंत के बचाव में ये क्या बोल गए संजय राउत?  शाइना एनसी को लेकर कही ये बात
X
Sanjay Rawat defended Arvind Sawant
सचिन सिंह
Edited By: सचिन सिंह

Updated on: 2 Nov 2024 12:10 PM IST

Sanjay Rawat defended Arvind Sawant: शिवसेना नेता अरविंद सावंत की शिवसेना नेता शाइना एनसी पर 'इंपोर्टेड माल' वाले टिप्पणी ने तूल पकड़ लिया है. अरविंद सावंत पर बीजेपी समेत सत्ता पक्ष महिलाओं के अपमान का आरोप लगा रहा है. इस बीच शिवसेना (UBT) नेता संजय राउत बचाव में उतर गए हैं. उन्होंने कहा कि बाहर का माल है तो बाहर का माल है. इसके साथ ही उन्होंने सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी पर निशाना साधने वालों को भी सुनाया.

संजय राउत ने कहा, 'कोई अपमान नहीं हुआ है. अरविंद सावंत हमारे वरिष्ठ सांसद हैं. उन्होंने सिर्फ इतना कहा कि मुंबादेवी से भाजपा उम्मीदवार शाइना एनसी बाहर से आई हैं और वह एक 'इंपोर्टेड माल' हैं. अगर वह एक 'इंपोर्टेड माल' हैं, तो यह महिलाओं का अपमान कैसे है?. बाहर का माल है तो बाहर का माल है. आपने सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी के बारे में क्या कहा? आपको एक बार इतिहास देखना चाहिए. अगर कोई बाहर का व्यक्ति चुनाव लड़ता है तो लोग कहते हैं कि वह बाहर से आया है. इतना बड़ा मुद्दा बनाने की कोई जरूरत नहीं है.'

अरविंद सावंत ने क्या कहा था?

अरविंद सावंत ने मीडिया से कहा था, 'वह (शायना एनसी) अब तक भाजपा के साथ थीं. जब उन्हें वहां टिकट नहीं मिला, तो वह दूसरी पार्टी में चली गईं. यहां 'इंपोर्टेड माल' स्वीकार नहीं किया जाता है. यहां मूल सामान स्वीकार किया जाता है. हमारा सामान मूल है.' अरविंद सावंत ने यह टिप्पणी दो दिन पहले शाइना एनसी के बारे में बोलते हुए की थी, जो महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा छोड़कर उसके सहयोगी एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाले शिवसेना गुट में शामिल हो गई थीं.

शायना एनसी का करारा जवाब

अरविंद सावंत की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए शाइना एनसी ने नागपाड़ा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई और शिवसेना नेताओं की चुप्पी पर सवाल उठाया. उन्होंने सवाल किया, 'अरविंद सावंत मुझे पहले भी चुनाव प्रचार के लिए साथ ले गए थे और अब मैं 'इंपोर्टेड माल' हूं? मैं आपकी माल नहीं हूं. मैं नागपाड़ा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराने जा रही हूं.' शाइना एनसी की शिकायत के आधार पर सावंत के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 79 (महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाने से संबंधित) और 356 (2) (किसी व्यक्ति की मानहानि करने से संबंधित) के तहत मामला दर्ज किया गया.

अगला लेख