'अंगना में सइयां स्विमिंग पूल बनवइहा' इन दिनों सोशल मीडिया में छाई 'वायरल भाभी', जमकर देखा जा रहा VIDEO
इस वीडियो में एक दुल्हन को 'वायरल भाभी' के नाम से जाना जा रहा है. इस वीडियो में दो दुल्हनें हैं, और गाने के बोल हैं, 'अंगना में सइयां स्विमिंग पूल बनवइहा, संगे-संग नहाइब खूब मजा लीह.' इस गाने को खेसारी लाल यादव और प्रियंका सिंह ने गाया है, और यह भोजपुरी में लिखा गया है, जिससे यह वीडियो और भी चर्चा में है.

Viral News: शादी हर किसी की होती है, और शादियों में ठुमका लगना तो स्वाभाविक है.. चाहे वह ऐश्वर्या का "कजरा रे" हो, या गोविंदा का "UP वाला ठुमका", ऐसे गाने हमेशा से पार्टी का हिस्सा रहे हैं. इस वक्त सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें एक दुल्हन शानदार ठुमका लगाती नजर आ रही है. कहा जा रहा है कि यह वीडियो देखने पर चेहरे पर मुस्कान आ जाती है.
इस वीडियो में एक दुल्हन को 'वायरल भाभी' के नाम से जाना जा रहा है. इस वीडियो में दो दुल्हनें हैं, और गाने के बोल हैं, 'अंगना में सइयां स्विमिंग पूल बनवइहा, संगे-संग नहाइब खूब मजा लीह.' इस गाने को खेसारी लाल यादव और प्रियंका सिंह ने गाया है, और यह भोजपुरी में लिखा गया है, जिससे यह वीडियो और भी चर्चा में है.
वीडियो में एक दिलचस्प मोड़ भी है, क्योंकि एक ही युवक की शादी दो लड़कियों से हुई है. पहले दुल्हन को कार में बैठा देखकर लगता है कि वह मायके छोड़ने के गम में है, लेकिन फिर वह जमकर ठुमका लगाती है. गाने का टाइटल 'लालटेन जरा के' है.
गाने की शुरुआत में नायक हीरोइन से सवाल करता है, "सुना हे राजाजी! सुहाग वाली रतिया, कट जाइ बिजली बिगड़ जाइ बतिया, का करब तू अंधरिया में?" यानी अगर शादी वाली रात बिजली चली जाए तो क्या करोगी?
आखिर में, हीरोइन स्विमिंग पूल बनाने की इच्छा जाहिर करती है, लेकिन नायक कहता है, "हम त नहाइब पोखरिया में," यानी मैं तो पोखर में ही नहाऊंगा. इस वीडियो ने इन दिनों सोशल मीडिया पर धूम मचा रखी है.