1 नवंबर से होंगे कई बदलाव, आम लोगों की जेब पर होगा सीधा असर, LPG से लेकर Credit Card तक का जानें हाल
हर महीने की शुरुआत में कुछ नए बदलाव होते है. नवंबर का महीना भी आपके लिए कुछ नया लेकर आ रहा है. महीने की पहली तारीख से ही बहुत से बदलाव होंगे. LPG और SBI Credit Card के नियमों में बड़े बदलाव होने के चांसेस है. इन सभी से आपकी जेब पर असर पड़ने वाला है. इसलिए एक बार इस खबर को जरूर पढ़े, ताकि आपको होने वाले बदलाव के बारे में पता हो.

Rule Change: जैसे ही अक्टूबर का महीना खत्म होता है और नवंबर की शुरुआत होती है, कुछ बड़े बदलाव भी होते है. ये बदलाव सीधे तौर पर हमारी जेब को प्रभावित करेंगे. LPG सिलेंडर की कीमत से लेकर बैंक हॉलिडे और टेलीकॉम नियमों तक, आइए जानते हैं नवंबर में होने वाले इन बदलावों के बारे में डिटेल में. आपको बता दें कि ये सभी नए नियम 1 नवंबर से ही लागू होंगे. आप पहले से ही नवंबर में लागू होने वाले नियम के बारे में जान लें ताकि आपको इस चीज का आइडिया हो जाए की आपको कैसे क्या मैनेज करना है. क्योंकि इन बदलाव से बहुत से लोगों की जेब खर्च पर असर पड़ेगा. नीचे दी गई लिस्ट में 6 बदलाव के बारे में बताया गया है.
एलपीजी सिलेंडर के रेट में चेंज
हर महीने की पहली तारीख को तेल कंपनियां LPG सिलेंडर की कीमतों में बदलाव करती हैं. इस बार 1 नवंबर को भी 14 किलोग्राम घरेलू LPG सिलेंडर की कीमत में कमी की उम्मीद की जा रही है. हालांकि, पिछले तीन महीनों से 19 किलोग्राम के कमर्शियल सिलेंडर की कीमतें बढ़ती जा रही हैं, जिससे बिजनेस करने वालों पर इसका सीधा असर पड़ा है. इस बार एक सिलेंडर का रेट 94 रुपये तक बढ़ा है.
CNG और ATF की कीमतों में संशोधन
ऑयल मार्केटिंग कंपनियां LPG के साथ ही एयर टर्बाइन फ्यूल (ATF) और CNG-PNG के रेट्स में भी बदलाव करती हैं. पिछले कुछ महीनों में ATF के दाम घटे हैं और उम्मीद की जा रही है कि इस बार भी त्योहारी सीजन में कीमतों में कटौती हो सकती है.
SBI क्रेडिट कार्ड के नए नियम
देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक SBI अपने क्रेडिट कार्ड के नियमों में भी बदलाव कर रहा है. 1 नवंबर से अन-सिक्यॉर्ड SBI क्रेडिट कार्ड्स पर फाइनेंस चार्ज 3.75% हो जाएगा. इसके अलावा, बिजली, पानी, और गैस जैसी यूटिलिटी सर्विसेज के बिल 50,000 रुपये से ज्यादा राशि पर 1% ज्यादा शुल्क देना होगा.
म्यूचुअल फंड में इनसाइडर ट्रेडिंग पर नए नियम
मार्केट रेगुलेटर SEBI ने म्यूचुअल फंड में इनसाइडर ट्रेडिंग के नियम कड़े कर दिए हैं. अब एसेट मैनेजमेंट कंपनियों के फंड्स में नॉमिनीज और उनके रिश्तेदारों द्वारा किए गए 15 लाख रुपये से ज्यादा के ट्रांजैक्शन्स की सूचना देनी होगी. ये नियम नवंबर से लागू होंगे, जिससे म्यूचुअल फंड के इन्वेस्टर की पारदर्शिता बढ़ेगी.
टेलीकॉम सेक्टर में स्पैम ट्रैसेबिलिटी नियम लागू
TRAI ने 1 नवंबर से टेलीकॉम कंपनियों को स्पैम ट्रैसेबिलिटी लागू करने का आदेश दिया है. इसके तहत कंपनियां स्पैम नंबरों को ब्लॉक करेंगी. यदि किसी भी सिम यूजर के नंबर से स्पैम मैसेज आता है, तो उसे स्पैम लिस्ट में डालकर ब्लॉक किया जा सकता है.
नवंबर में बैंकिंग सेवाओं पर 13 दिनों की छुट्टियां
नवंबर में त्योहारों और विधानसभा चुनावों के कारण कुल 13 दिनों तक बैंकों में कामकाज बंद रहेगा. हालांकि, इस दौरान ऑनलाइन बैंकिंग सेवाएं 24x7 उपलब्ध रहेंगी, ताकि ग्राहकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो.
इन बदलावों से आपके दैनिक जीवन पर प्रभाव पड़ेगा, इसलिए 1 नवंबर से पहले इनकी पूरी जानकारी रखें और अपने वित्तीय फैसलों को समझदारी से लें.