Begin typing your search...

संसद सत्र के आखिरी दिन भी बवाल, लोकसभा और राज्‍यसभा स्‍थगित; कांग्रेस-BJP का प्रदर्शन - 10 अपडेट

Parliament Winter Session: संसद के शीतकालीन सत्र का आखिरी दिन भी हंगामे की भेंट चढ़ गया. आरोप प्रत्‍यारोप और विरोध के बीच लोकसभा और राज्‍यसभा दोनों की कार्यवाही अ‍िश्चित काल के लिए स्‍थगित कर दी गई. दूसरी ओर आंबेडकर पर गृह मंत्री अमित शाह की टिप्पणी को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष में रार जारी है. गुरुवार को इसी मुद्दे पर संसद परिसर में दोनों ही पक्षों ने विरोध प्रदर्शन किया.

संसद सत्र के आखिरी दिन भी बवाल, लोकसभा और राज्‍यसभा स्‍थगित; कांग्रेस-BJP का प्रदर्शन - 10 अपडेट
X
निशा श्रीवास्तव
Edited By: निशा श्रीवास्तव

Updated on: 20 Dec 2024 1:43 PM IST

Parliament Winter Session 2024: Parliament Winter Session 2024: संसद के शीतकालीन सत्र का आखिरी दिन भी हंगामे की भेंट चढ़ गया. आरोप प्रत्‍यारोप और विरोध के बीच लोकसभा और राज्‍यसभा दोनों की कार्यवाही अ‍िश्चित काल के लिए स्‍थगित कर दी गई. विपक्ष के विरोध के कारण लोकसभा की कार्यवाही शुरू होने के दो मिनट के अंदर ही अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दी गई. वहीं राज्‍यसभा के शुरू होने के बाद वहां भी जमकर हंगामा हुआ, जिसे देखते हुए सदन की कार्यवाही पहले 12 बजे तक के लिए स्‍थगित की गई. 12 बजे कार्यवाही शुरू होने के बाद फिर से हंगामा शुरू हो गया जिसके बाद सदन को अनिश्चित काल के लिए स्‍थगित कर दी गई. दूसरी ओर आंबेडकर पर गृह मंत्री अमित शाह की टिप्पणी को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष में रार जारी है. गुरुवार को इसी मुद्दे पर संसद परिसर में दोनों ही पक्षों ने विरोध प्रदर्शन किया.

संसद के विरोध की तस्वीरें सामने आने के बाद भाजपा ने मकर द्वार पर विरोध प्रदर्शन किया, जबकि विपक्ष अमित शाह के इस्तीफे की मांग करते हुए आंबेडकर के पोस्टर लेकर खड़ा था. भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने एएनआई से बात करते हुए कहा कि राहुल गांधी का जो अहंकार कल देखने को मिला और अपने साथी सांसदों का प्रति जो उनका रवैया था वो बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है. सब नियमों का उल्लंघन करके जो तय रास्ता था वहां से जाने के बजाय जान-बूझकर दलबल को साथ में लेकर जिस तरह से उन्होंने हुड़दंग मचाया है.. यह माफी लायक नहीं है.

शीतकालीन सत्र के 10 बड़े अपडेट

  1. शीतकालीन सत्र के आखिरी दिन विरोध की वजह से राज्यसभा की कार्यवाही 12 बजे तक और लोकसभा की कार्यवाही अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दी गई.

  2. कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा, "यह सरकार डरती है. यह सरकार अडानी मामले पर चर्चा करने से डरती है. यह किसी भी चर्चा से डरती है. उन्हें पता है कि अंबेडकर जी के लिए उनकी सच्ची भावनाएं सामने आ चुकी हैं इसलिए, अब वे विपक्ष से डरे हुए हैं क्योंकि हम इस मुद्दे को उठा रहे हैं." वे इतने हताश हैं कि वे झूठी FIR दर्ज कर रहे हैं. राहुल जी कभी किसी को धक्का नहीं दे सकते. मैं उनकी बहन हूं, मैं उन्हें जानती हूं. वे ऐसा कभी नहीं कर सकते.

  3. केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजीजू ने कहा, "भाजपा के दोनों सांसद अस्पताल में हैं, उनकी हालत ठीक है. हमारे NDA के सांसद नाराज हैं, आक्रोशित हैं. हमने उन्हें अच्छे से समझाया है. सांसद होने के नाते संसद की गरिमा को बनाए रखना चाहिए. हम चाहते हैं कि संसद शांति से चलना चाहिए."

  4. कांग्रेस ने पार्टी प्रमुख मल्लिकार्जुन खरगे ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई है. खरगे ने राहुल कांग्रेस के खिलाफ मामले को "सम्मान का प्रतीक" बताया है. वहीं कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा, "बाबासाहेब की विरासत की रक्षा करने के लिए उनके खिलाफ मामला दर्ज होना सम्मान का प्रतीक है."
  5. सूत्रों के अनुसार, राहुल गांधी के खिलाफ दर्ज हुआ मामले के जांच के लिए दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच को केस ट्रांसफर किया जा सकता है. राज्यसभा में मंगलवार को अमित शाह ने कहा था कि "अंबेडकर, अंबेडकर, अंबेडकर, अंबेडकर, अंबेडकर, अंबेडकर कहना एक फ़ैशन बन गया है. अगर उन्होंने भगवान का नाम इतनी बार लिया होता, तो उन्हें स्वर्ग में जगह मिल जाती." शाह के इस बयान को विपक्ष ने "अपमानजनक" माना और विरोध करना शुरू कर दिया.
  6. विपक्ष के हंगामे को लेकर अमित शाह ने कहा कि विपक्ष ने मेरे बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश किया और क्लिप्ड वीडियो का इस्तेमाल किया, जबकि कांग्रेस और तृणमूल ने उनके खिलाफ विशेषाधिकार हनन का प्रस्ताव पेश किया है और उनके इस्तीफे की मांग की है.
  7. कांग्रेस ने भाजपा पर अंबेडकर विवाद से ध्यान भटकाने के लिए हिंसा की साजिश रचने का भी आरोप लगाया है. इस पर शाह ने पद छोड़ने से इनकार कर दिया है और कहा है कि इससे कांग्रेस की समस्याओं का समाधान नहीं होगा.
  8. अमित शाह का समर्थन करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कांग्रेस "अपने कुकृत्यों को छिपाने के लिए दुर्भावनापूर्ण झूठ का इस्तेमाल कर रही है. "
  9. लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने संसद के किसी भी गेट पर विरोध-प्रदर्शन करने पर रोक लगा दी. उन्होंने सांसदों को भी निर्देश दिया है कि वे किसी भी गेट को बंद न करें.
  10. शीतकालीन सत्र में कांग्रेस को अपने मुख्य एजेंडे पर अपने सहयोगी दलों - तृणमूल और समाजवादी पार्टी - से समर्थन हासिल करने में भी मुश्किलों का सामना करना पड़ा. दोनों दलों ने संसद में कामकाज की मांग की थी, अडानी विवाद और भाजपा द्वारा जॉर्ज सोरोस से संबंध के दावों पर कांग्रेस से खुद को अलग कर लिया था.
अगला लेख