Begin typing your search...

पश्चिमी हिमालय में बर्फबारी और स्नोफॉल से रास्ते बंद, उत्तर भारत में हुई रिकॉर्ड तोड़ बारिश, ठंड से ठिठुरे लोग

Weather 29th December: भारी बर्फबारी और बारिश ने उत्तर भारत में मौसम का मिजाज बदल दिया है. केदारनाथ समेत कई क्षेत्रों में सफेद बर्फ की मोटी चादर बिछ गई है. स्नोफॉल के वजह से राष्ट्रीय राजमार्ग बंद हो गए हैं. श्रीनगर में खराब मौसम के चलते सभी उड़ानें रद्द कर दी गईं. श्रीनगर-जम्मू और श्रीनगर-लेह हाईवे बंद हैं.

पश्चिमी हिमालय में बर्फबारी और स्नोफॉल से रास्ते बंद, उत्तर भारत में हुई रिकॉर्ड तोड़ बारिश, ठंड से ठिठुरे लोग
X
( Image Source:  Social Media- X- (Aman Bhardwa) )

Weather 29th December: पश्चिमी हिमालयी राज्यों जैसे जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, और उत्तराखंड में भारी बर्फबारी ने लोगों की लाइफस्टाइल को उतल-फुतल कर दिया है. केदारनाथ समेत कई क्षेत्रों में सफेद बर्फ की मोटी चादर बिछ गई है. स्नोफॉल के वजह से राष्ट्रीय राजमार्ग बंद हो गए हैं, जिससे हजारों लोग रास्तों में फंसे हुए हैं. अब तक 10,000 से ज्यादा लोगों को सुरक्षित निकाला गया है.

हिमाचल के रोहतांग दर्रे में पांच फीट तक बर्फबारी हुई है. अटल टनल के आसपास और छितकुल में तीन फीट तक बर्फ जमा हो गई है. उत्तराखंड में बदरीनाथ, केदारनाथ, और चमोली-कुंड हाईवे समेत कई सड़कों को बंद करना पड़ा है. मनाली के डीएसपी केडी शर्मा ने कहा, "...कल हमने मौसम के पूर्वानुमान के कारण सोलंग घाटी से अटल सुरंग तक वाहनों की आवाजाही बंद कर दी थी. 2000 से अधिक वाहन फंस गए थे और हमने बचाव अभियान शुरू किया जो आज सुबह तक जारी रहा. 1800 वाहनों को निकाला गया है, लगभग 200 वाहन फंसे हुए थे - हमने उन फंसे वाहनों में यात्रियों को वहां से निकाला..."

मैदानी इलाकों में रिकॉर्ड तोड़ बारिश

उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में हुई रिकॉर्ड बारिश ने ठंड और बढ़ा दी है. दिल्ली में 24 घंटे में 41.2 मिमी बारिश दर्ज की गई, जो दिसंबर के महीने में 101 साल में एक दिन की सबसे ज्यादा बारिश है. इससे पहले 1923 में 3 दिसंबर को 75.7 मिमी बारिश दर्ज हुई थी.

बारिश से प्रदूषण में कमी आई है. शुक्रवार को दिल्ली का एक्यूआई 300 से ऊपर था, जो शनिवार को घटकर 135 हो गया. हालांकि, बारिश ने ठंड बढ़ा दी है, जिससे न्यूनतम तापमान 12.7 डिग्री तक गिर गया. मौसम विभाग ने अगले दो दिनों में घने कोहरे और तापमान में और गिरावट की संभावना जताई है.

खराब मौसम के वजह से यातायात प्रभावित

श्रीनगर में खराब मौसम के चलते सभी उड़ानें रद्द कर दी गईं. श्रीनगर-जम्मू और श्रीनगर-लेह हाईवे बंद हैं. श्रीनगर-सोनमर्ग हाईवे पर भी ट्रैफिक ठप हो गया है. बनिहाल-बारामुला रेलखंड पर ट्रेनों का संचालन रोकना पड़ा है. सेना ने गुलमर्ग में फंसे 68 सैलानियों को सुरक्षित बाहर निकाला.

फसलों पर बारिश का असर

लगातार बारिश और नमी के कारण फसलों पर बुरा असर पड़ा है. भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान ने किसानों को सलाह दी है कि फसलों को नमी और रोगों से बचाने के लिए सतर्कता बरतें. गेहूं की फसल के लिए यह बारिश फायदेमंद है, लेकिन सरसों और सब्जियों को नुकसान हो सकता है. सरसों की फसल में सफेद रतुआ रोग की नियमित निगरानी की सलाह दी गई है. वहीं गोभी जैसी सब्जियों में पत्ती खाने वाले कीटों से बचाव के लिए बीटी या अन्य दवाओं का छिड़काव करें. प्याज की रोपाई से पहले गोबर की खाद और पोटाश का इस्तेमाल करें.

India News
अगला लेख