लाल किला और जामा मस्जिद को बम से उड़ाने की मिली धमकी, पूरे इलाके में मचा हड़कंप
लाल किला और जामा मस्जिद को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद गुरुवार 10 अप्रैल को अधिकारियों ने तुरंत कार्रवाई की. अधिकारी ने बताया कि सुबह 9.03 बजे स्मारक परिसर में बम होने की सूचना मिली और टीमें तुरंत मौके पर पहुंच गईं.

Red Fort-Jama Masjid received bomb threats: आतंकी तहव्वुर राणा के भारत आते ही उसका मनहूस साया पड़ते ही एक बुरी खबर सामने आ रही है. लाल किला और जामा मस्जिद को बम से उड़ाने की धमकी वाला कॉल आया, जिसके दिल्ली पुलिस हरकत में आ गई और लोगों का बाहर निकालकर तलाशी अभियान शुरु किया गया.
अधिकारी ने बताया कि सुबह 9.03 बजे स्मारक परिसर में बम होने की सूचना मिली और टीमें तुरंत मौके पर पहुंच गईं. उन्होंने कहा, 'हमने घटनास्थल पर एक दमकल गाड़ी भेजी और गहन तलाशी ली. हालांकि, घटनास्थल पर कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला.'
अधिकारी अब कॉल के सोर्स का पता लगा रहे हैं और आश्वासन दिया है कि दहशत फैलाने के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. इस बीच दोनों स्मारकों में पुलिस की मौजूदगी में सामान्य कामकाज फिर से शुरू हो गया है.
यह घटना राजधानी में बढ़ी हुई सतर्कता के बीच हुई है, जहां कानून प्रवर्तन अधिकारी जनता से किसी भी असामान्य गतिविधि की सूचना देने और अफवाहों का शिकार न होने का आग्रह कर रहे हैं.